सरकार ने दस आईआईएम संस्थानों के निदेशक नियुक्त किए

[email protected] । Feb 10 2017 4:54PM

सरकार ने बेंगलुरू समेत 10 भारतीय प्रबंध संस्थानों (आईआईएम) के निदेशक नियुक्त कर दिए हैं। आईआईएम-बी (बेंगलुरू) की कमान प्रोफेसर जी रघुराम के हाथों में दी गई है।

सरकार ने बेंगलुरू समेत 10 भारतीय प्रबंध संस्थानों (आईआईएम) के निदेशक नियुक्त कर दिए हैं। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक आईआईएम-बी (बेंगलुरू) की कमान प्रोफेसर जी रघुराम के हाथों में दी गई है। वह वर्ष 1985 से आईआईएम-अहमदाबाद में फैकल्टी सदस्य रहे हैं और सितबंर 2013 से दिसंबर 2015 तक वहां डीन (फैकल्टी) के पद पर रहे। वर्तमान में रघुराम आईआईएम-अहमदाबाद में पब्लिक सिस्टम्स ग्रुप (पीएसजी) के अध्यक्ष हैं। पीएसजी की स्थापना अक्तूबर 1975 में हुई थी। यह एक अंत:संकाय समूह है जो आमजन से संबंधित ज्ञान उत्पन्न करने और उसका प्रसार करने का काम करता है।

रघुराम ने प्रो. सुशील वचानी की जगह ली है जिन्होंने आईआईएम-बेंगलुरू के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका इस्तीफा मंत्रिमंडल की नियुक्ति मामलों की समिति (एसीसी) ने एक अप्रैल, 2016 से स्वीकार कर लिया था। आईआईएम रांची का निदेशक शेलेंद्र सिंह को, आईआईएम रोहतक का निदेशक धीरज शर्मा को, आईआईएम रायपुर का निदेशक भरत भास्कर को, आईआईएम संबलपुर का निदेशक महादेव प्रसाद जायसवाल को और आईआईएम नागपुर का निदेशक एलएस मूर्ति को बनाया गया है। प्रो. गणेशन कन्नाबिरन आईआईएम बोधगया और प्रो. नीलू रोहमेत्रा आईआईएम सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) के निदेशक होंगे। चंद्रशेखर मिलावारापु आईआईएम विशाखापत्तनम और भिमाराया मैत्री आईआईएम तिरुचिरापल्ली के निदेशक होंगे। इन नियुक्तियों को प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली नियुक्ति समिति ने मंजूरी दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़