केंद्र के बचाव में उतरे संतोष गंगवार, बोले- अच्छे रोजगार के लिए सरकार कर रही प्रयास

government-is-trying-everybody-to-get-good-jobs-says-santosh-gangwar
[email protected] । Jan 28 2019 6:06PM

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि इस अस्पताल से स्थानीय औद्यौगिक कल-कारखानों में काम करने वाले श्रमिकों के साथ-साथ आमजनों को भी चिकित्सा सुविधा मिलेगी।

बीकानेर। केन्द्रीय श्रम व रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने सोमवार को कहा कि केन्द्र सरकार का प्रयास है कि सभी को अच्छे स्तर का रोजगार मिले। उन्होंने कहा कि पूरे देश के मजदूरों की चिकित्सा सुविधा के लिए सरकार प्रयासरत है। गंगवार ने सोमवार को 150 करोड़ रुपये की लागत से बने 100 बिस्तर वाले इसएसआईसी अस्पताल की आधारशिला व भूमि पूजन अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस अस्पताल से स्थानीय औद्यौगिक कल-कारखानों में काम करने वाले श्रमिकों के साथ-साथ आमजनों को भी चिकित्सा सुविधा मिलेगी।

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस के साथ जम नहीं रहा JDS का गठबंधन, कुमारस्वामी ने दी इस्तीफे की धमकी

इस अवसर पर केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि इस अस्पताल से मजदूर वर्ग को चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिलेगा और इससे उनके समय और धन दोनों की बचत होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़