Bhubaneswar में सरकारी ‘अमा बस’ में आग लगी, किसी के घायल होने की सूचना नहीं

बस में चलते समय अचानक आग लग गई। हमने वाहन रोक दिया और सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए।’’ पुलिस ने बताया कि माना जाता है कि आग संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में कलिंगा स्टूडियो स्क्वायर (चौक) के पास सरकारी ‘अमा बस’ में आग लग गई। हालांकि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि जिस वक्त बस में आग लगी उस समय वाहन में केवल पांच यात्री, चालक और एक अन्य कर्मचारी मौजूद था। बस के परिचालक ने बताया, ‘‘बस में चलते समय अचानक आग लग गई। हमने वाहन रोक दिया और सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए।’’ पुलिस ने बताया कि माना जाता है कि आग संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।
अन्य न्यूज़












