गुजरात में सभी सीटों पर लड़ेगी राकांपा, कांग्रेस के साथ बातचीत विफल

Gujarat Assembly elections: Setback for Congress, NCP to contest polls solo

कांग्रेस के साथ सभी तरह की बातचीत विफल रहने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का कहना है कि वह गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी 182 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।

अहमदाबाद। कांग्रेस के साथ सभी तरह की बातचीत विफल रहने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का कहना है कि वह गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी 182 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी और कांग्रेस ने राज्य में 2007 और 2012 के चुनाव एक साथ लड़े थे। वर्तमान में गुजरात विधानसभा में राकांपा के दो विधायक हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि गठबंधन राकांपा द्वारा अधिक सीटों की मांग करने के कारण टूटा है।

राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ‘‘हम सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हम जल्द ही अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे।'' पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन करने की बजाय हमारा सभी सीटों पर स्वयं चुनाव लड़ना बेहतर होगा।’’ आज राकांपा द्वारा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी किये जाने की संभावना है। कांग्रेस ने रविवार रात 77 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इस पहली सूची में वे सीटें भी शामिल थीं जिनकी मांग राकांपा कर रही थी।

कांग्रेस के राज्य प्रभारी अशोक गहलोत ने कहा, ‘‘राकांपा को गुजरात में अपनी स्थिति को ध्यान में रखते हुए सीटों की मांग करनी चाहिए थी।’’ उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘सीटों का बंटवारा तभी संभव हो पाता, अगर उन्होंने सीमित मांग रखी होती।’’ गुजरात में चुनाव नौ दिसंबर और 14 दिसंबर को दो चरणों में होंगे और मतगणना तथा परिणाम की घोषणा 18 दिसंबर को की जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़