Gujarat Police ने Nirmala Sitharaman के डीपफेक वीडियो पर प्राथमिकी दर्ज की

Nirmala Sitharaman
ANI

पटेल के ‘एक्स’ प्रोफाइल के अनुसार, वह अमेरिका में रहता है। गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि ‘‘लोगों को गुमराह करने के लिए डीप फेक वीडियो फैलाने का कृत्य घृणित है।’’

गुजरात पुलिस ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक डीपफेक वीडियो साझा करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

राज्य के मंत्री हर्ष संघवी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वीडियो क्लिप में सीतारमण कथित तौर पर मीडिया को संबोधित करते हुए और जीएसटी को गोपनीय सूचना टैक्स बताते हुए दिखाई दे रही हैं। इसे चिराग पटेल नामक एक व्यक्ति ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर साझा किया था।

पटेल के ‘एक्स’ प्रोफाइल के अनुसार, वह अमेरिका में रहता है। गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि ‘‘लोगों को गुमराह करने के लिए डीप फेक वीडियो फैलाने का कृत्य घृणित है।’’

संघवी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘गुजरात पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ फर्जी वीडियो को फैलाने के लिए प्राथमिकी दर्ज की है। लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। हमें इस तरह के झांसे में नहीं आना चाहिए और अपने डिजिटल स्पेस में सच्चाई और जवाबदेही को प्राथमिकता देना चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़