Gurugram: ऑनलाइन निवेश धोखाधड़ी मामले में चार नेपाली नागरिकों सहित पांच गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एसीपी साइबर प्रियांशु दीवान ने बताया कि यह बैंक खाता मिलन थापा और शेर बहादुर कार्की द्वारा धोखाधड़ी से फर्म के नाम पर खोला गया था। उन्होंने बताया कि बैंक खाता मनीष को 5,000 रुपये में बेचा गया था।

गुरुग्राम पुलिस ने व्हाट्सऐप और फर्जी एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके ऑनलाइन निवेश के नाम पर ठगी करने के आरोप में चार नेपाली नागरिकों सहित पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान नेपाली नागरिक शेर बहादुर कार्की, मिलन थापा, धनंजय राय और मनीष के रूप में हुई है जबकि पांचवा आरोपी वीरेंद्र पाल सिंह पंजाब का रहने वाला है। उसने बताया कि कथित अपराध में इस्तेमाल किए गए सात मोबाइल फोन, 20 एटीएम कार्ड, 18 चेक बुक और चार बैंक पासबुक भी जब्त किये गए हैं।

पुलिस के मुताबिक एक नवंबर 2025 को एक स्थानीय व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे व्हाट्सऐप ग्रुप और फर्जी ऐप के माध्यम से ठगा गया। शिकायतकर्ता के मुताबिक उसे शेयर कारोबार और आईपीओ व्यापार में निवेश करके मुनाफा कमाने का प्रलोभन दिया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान, साइबर पुलिस की टीम ने मंगलवार रात राजेंद्र पार्क इलाके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने खुलासा किया कि धोखाधड़ी से प्राप्त राशि में से दो लाख रुपये तारा लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड नामक एक फर्म के बैंक खाते में स्थानांतरित किए थे।

एसीपी साइबर प्रियांशु दीवान ने बताया कि यह बैंक खाता मिलन थापा और शेर बहादुर कार्की द्वारा धोखाधड़ी से फर्म के नाम पर खोला गया था। उन्होंने बताया कि बैंक खाता मनीष को 5,000 रुपये में बेचा गया था।

मनीष ने फिर इस खाते को आरोपी वीरेंद्र को खाते में जमा की गई राशि पर पांच प्रतिशत कमीशन पर बेच दिया। दीवान ने बताया कि वीरेंद्र ने खुलासा किया कि उसने उसी बैंक खाते को किसी अन्य व्यक्ति को खाते में जमा की गई राशि के दो प्रतिशत कमीशन पर बेच दिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़