Gurugram में ठंड का 'Third Degree' टॉर्चर, पारा 0.6 डिग्री पहुंचा, गाड़ियों-खेतों पर जमी बर्फ की मोटी परत

Gurugram temperature dropped to 0 6 degrees
प्रतिरूप फोटो
CANVA PRO
एकता । Jan 14 2026 1:18PM

उत्तर भारत में शीतलहर के प्रकोप के बीच हरियाणा का गुरुग्राम सबसे ठंडा इलाका बना हुआ है, जहाँ 24 घंटों में तापमान 3.5 डिग्री गिरकर 0.6 डिग्री पर पहुँच गया। इस रिकॉर्ड ठंड से फसलों पर पाला जम गया है और मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है। सोमवार को हरियाणा के गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, ठंड इतनी ज्यादा थी कि गुरुग्राम के कई इलाकों में गाड़ियों के ऊपर बर्फ की एक पतली सफेद परत (पाला) जमी हुई देखी गई।

खेतों में जमी बर्फ की परत

भीषण ठंड का असर गुरुग्राम के ग्रामीण इलाकों में साफ देखने को मिला। सोमवार सुबह खेतों में फसलों और पेड़-पौधों पर सफेद पाला नजर आया। जानकारों का कहना है कि पाला तभी जमता है जब तापमान शून्य या उसके आसपास पहुंच जाता है। स्थानीय लोगों ने कारों और खेतों पर जमी बर्फ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा कीं। कई लोग तो खुद तापमान मापने वाली मशीनें लेकर बाहर निकले ताकि इस ऐतिहासिक ठंड को रिकॉर्ड कर सकें।

इसे भी पढ़ें: प्रचार खत्म पर 'खेल' जारी? Sanjay Raut का सनसनीखेज आरोप- Mahayuti खुलेआम बांट रही पैसा

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, गुरुग्राम इस समय हरियाणा का सबसे ठंडा इलाका बना हुआ है। गुरुग्राम के बाद नारनौल में तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगर पिछले कुछ दिनों की तुलना करें, तो शनिवार को यहां तापमान 1.8 डिग्री और रविवार को 4.1 डिग्री था। महज 24 घंटों के भीतर तापमान में करीब 3.5 डिग्री की भारी गिरावट दर्ज की गई है।

दिल्ली का हाल

पड़ोसी शहर दिल्ली में भी ठंड से बुरा हाल है। सोमवार को लोधी रोड पर तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि इससे एक दिन पहले आयानगर में यह 2.9 डिग्री तक पहुंच गया था। मौसम विभाग ने गुरुग्राम और आसपास के इलाकों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड और घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़