कांग्रेस पटेलों को आरक्षण देने पर सहमत, हम उसका साथ देंगेः हार्दिक

Hardik Patel Backs Congress After All

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अगले महीने गुजरात चुनावों में कांग्रेस को समर्थन देने की आज घोषणा की और उन्होंने कहा कि विपक्षी दल ने पटेल समुदाय को आरक्षण देने की उनकी मांग स्वीकार कर लिया है।

अहमदाबाद। पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को अपना समर्थन देने की घोषणा करते हुए आज कहा कि विपक्षी दल ने पटेल समुदाय को ‘‘विशेष श्रेणी’’ में आरक्षण देने की उनकी मांग को स्वीकार कर लिया है। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) नेता ने कहा कि कांग्रेस द्वारा उनके समुदाय के लिए दिया गया आरक्षण का फॉर्मूला एससी, एसटी और ओबीसी के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण के कोटे के अतिरिक्त होगा।

उच्चतम न्यायालय द्वारा तय की गई 50 फीसदी आरक्षण की सीमा पर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ ‘‘सुझाव’’ है। हार्दिक ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह आरक्षण देने के लिए उचित सर्वेक्षण कराएगी। पार्टी राज्य विधानसभा में एक विधेयक लेकर आएगी और आरक्षण देगी। उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात में मेरी लड़ाई भाजपा के खिलाफ है और इसलिए हम (चुनावों में) प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर कांग्रेस का समर्थन करेंगे क्योंकि उसने आरक्षण के लिए हमारी मांग स्वीकार कर ली है। कांग्रेस ने हमारी मांग को अपने चुनाव घोषणापत्र में शामिल करने का वादा किया है।’’

पाटीदार नेता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार द्वारा गठित आयोग के सर्वेक्षण के बाद ही यह फैसला किया जाएगा कि विशेष श्रेणी के तहत हमें कितना फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘फार्मूले के अनुसार, अनूसूचित जनजाति (एसटी), अनूसूचित जाति (एससी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को राज्य में दिए जा रहे 49 फीसदी आरक्षण में छेड़छाड़ किए बिना कांग्रेस ने उन समुदायों को आरक्षण देने का फैसला किया है जिन्हें संविधान के अनुच्छेद 31 (सी) और अनुच्छेद 46 के तहत अभी तक आरक्षण का लाभ नहीं मिला है।’’

इसका जिक्र किए जाने पर कि उच्चतम न्यायालय ने राजस्थान सरकार को ऐसा कोई भी कदम उठाने से रोक दिया था जिसमें आरक्षण का लाभ 50 फीसदी की सीमा को पार कर जाए, इस पर हार्दिक ने कहा, ‘‘यह (50 फीसदी की सीमा) उच्चतम न्यायालय का महज सुझाव है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे संविधान में आरक्षण पर 50 फीसदी की सीमा का कोई जिक्र नहीं है। मेरी राय है कि 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण दिया जा सकता है।’’ 

हार्दिक ने यह भी कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस के साथ कोई मतभेद नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने किसी भी सीट की मांग नहीं की लेकिन हमने कांग्रेस को हमारे समुदाय के उम्मीदवारों को खड़ा करने के लिए कहा है।’’ यह पूछे जाने पर कि वह उन ‘पास’ सदस्यों के बारे में क्या करेंगे जिन्होंने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दायर किए हैं, इस पर हार्दिक ने कहा कि वे अब संगठन के सदस्य नहीं होंगे। हार्दिक ने भाजपा पर ‘पास’ सदस्यों को 50 लाख रुपये की पेशकश देकर उन्हें खरीदने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया है।

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा प्रमुख अमित शाह के गृह राज्य में भाजपा के लंबे शासन को खत्म करने के लिए जोर शोर से अभियान चलाया है। कांग्रेस पिछले कुछ समय से पटेल आंदोलन के नेता को लुभाने में लगी हुई थी। गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को चुनाव होने हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़