स्वास्थ्य मंत्री ने रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ NEET-PG काउं​सलिंग में हो रही देरी को लेकर की बैठक, कही यह अहम बात

Mansukh Mandaviya

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि 6 जनवरी को कोर्ट में सुनवाई है इससे पहले भारत सरकार की ओर से हम सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट जमा कर देंगे। हमारे डॉक्टर कल जब धरना दे रहे थे तब उनके साथ पुलिस की ओर से दुर्व्यवहार हुआ हो तो उसके लिए मैं खेद व्यक्त करता हूं।

नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मनसुख मांडविया ने मंगलवार को नीट-पीजी काउं​सलिंग में हो रही देरी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर के साथ बैठक की। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रेजिडेंट डॉक्टर तुरंत काउंसलिंग शुरू करने के लिए कई दिनों से अपना विरोध दर्ज़ कर रहे हैं। सभी रेजिडेंट डॉक्टर के साथ आज मेरी विस्तार से बैठक हुई। सुप्रीम कोर्ट में केस होने से हम काउंसलिंग नहीं कर पा रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: नीट-पीजी काउंसलिंग : डॉक्टरों-पुलिस के बीच झड़प

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि 6 जनवरी को कोर्ट में सुनवाई है इससे पहले भारत सरकार की ओर से हम सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट जमा कर देंगे। हमारे डॉक्टर कल जब धरना दे रहे थे तब उनके साथ पुलिस की ओर से दुर्व्यवहार हुआ हो तो उसके लिए मैं खेद व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं सभी डॉक्टरों से अपेक्षा करता हूं कि कोविड के संकट में हमारे देश के नागरिकों, मरीज़ों को दिक्कत न हो उसके लिए अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर लें। 

इसे भी पढ़ें: नीट-UG के नतीजे घोषित, मृणाल बने ऑल इंडिया टॉपर, टॉप-3 को 720 में मिले 720

आपको बता दें कि नीट-पीजी 2021 काउंसलिंग में देरी को लेकर दिल्ली में बड़ी संख्या में रेजिडेंट डॉक्टरों ने सोमवार को प्रदर्शन किया और इसी दौरान सड़कों पर पुलिस और डॉक्टरों के बीच झड़प भी हुई। दोनों पक्षों का दावा था कि उनकी ओर के कई लोग जख्मी हुए हैं। रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपना आंदोलन तेज करते हुए सोमवार को सांकेतिक रूप से अपने लैब कोट लौटा दिए और सड़कों पर मार्च निकाला। डॉक्टरों का आंदोलन जारी रहने से केंद्र द्वारा संचालित तीन अस्पतालों- सफदरजंग, आरएमएल और लेडी हार्डिंग अस्पतालों के साथ ही दिल्ली सरकार के कुछ अस्पतालों में मरीजों का इलाज प्रभावित हुआ है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़