MP पंचायत चुनाव को लेकर जबलपुर हाई कोर्ट में सुनवाई आज

Panchayat election in mp
सुयश भट्ट । Dec 21 2021 11:31AM

याचिका पर आज जबलपुर उच्च न्यायालय में सुनवाई होगी। 2014 के आरक्षण को निरस्त करते हुए रोटेशन और 27% ओबीसी आरक्षण के आधार पर चुनाव कराने की मांग रखेंगे। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता वरुण ठाकुर मामले की पैरवी करेंगे।

भोपाल। मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण के मामले से  अभी भी हलचल मची हुई है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आज यानी मंगलवार को जबलपुर हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई होगी। जया ठाकुर और सैयद जाफर ने याचिका लगाई है। रोटेशन को लेकर याचिका लगी है।

वहीं सैयद जाफर ने ट्वीट कर लिखा है कि याचिका पर आज जबलपुर उच्च न्यायालय में सुनवाई होगी। 2014 के आरक्षण को निरस्त करते हुए रोटेशन और 27% ओबीसी आरक्षण के आधार पर चुनाव कराने की मांग रखेंगे। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता वरुण ठाकुर मामले की पैरवी करेंगे।

इसे भी पढ़ें:भागवत-मुलायम की तस्वीर से सियासी गलियारे में बढ़ी हलचल, निकाले जा रहे कई मायने 

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से मध्य प्रदेश के पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण खत्म कर सीटों को जनरल करने का आदेश आने के बाद राजनीतिक बवाल मचा है। बीजेपी ने हमलावर होते हुए विवेक तन्खा पर सीधे ओबीसी विरोधी होने का आरोप लगा दिया।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ आवास एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र सिंह और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस के साथ तन्खा पर व्यक्तिगत आरोप लगाए। वहीं आरोप पर तन्खा ने तीनों नेताओं को 10 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेज दिया है। अब इसी नोटिस पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल पड़ा है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़