Bhaderwah Security Tightened | भदेरवाह में बर्फबारी के बाद उमड़ा सैलानियों का सैलाब, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

snowfall
प्रतिरूप फोटो
ANI
रेनू तिवारी । Jan 10 2026 4:33PM

जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले में बर्फबारी के बाद पर्यटन स्थलों पर पिछले पखवाड़े में पर्यटकों की भारी भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

जम्मू संभाग के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भदेरवाह में साल की पहली बड़ी बर्फबारी ने पूरी घाटी को चांदी जैसी सफेद चादर से ढक दिया है। पहाड़ों की चोटियों से लेकर रिहायशी इलाकों तक, हर तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। ताज़ा बर्फबारी के बाद जाई घाटी (Jai Valley), पादरी पास (Padri Pass), और गुल्डांडा जैसे इलाकों में करीब 1 से 2 फीट तक बर्फ जमा हो गई है। भदेरवाह शहर में भी हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है, जिससे पूरा नज़ारा किसी फिल्मी सीन जैसा लग रहा है।

जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले में बर्फबारी के बाद पर्यटन स्थलों पर पिछले पखवाड़े में पर्यटकों की भारी भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि भद्रवाह-पठानकोट राजमार्ग पर स्थित चत्तरगल्ला (11,000 फुट), पंज नाला (10,200 फुट) और गुलदांडा (9,555 फुट) सहित लोकप्रिय उच्च ऊंचाई वाले घास के मैदानों पर सुरक्षा कर्मियों की स्पष्ट तैनाती का उद्देश्य पर्यटकों का विश्वास बढ़ाना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी रखना है।

इसे भी पढ़ें: भारत को वो असली धुरंधर, जिसने हिज्बुल मुजाहिदीन की जड़ें हिला दीं | Matrubhoomi

उन्होंने बताया कि खराब मौसम के बावजूद, जम्मू और कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और अर्धसैनिक बलों की मजबूत उपस्थिति के साथ ही स्थानीय आतिथ्य सत्कार ने प्रारंभिक आशंकाओं को दूर करने में मदद की है। इससे पर्यटक प्राकृतिक दृश्यों और बर्फ के साथ खेलने जैसी गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं। पुलिस अधीक्षक विनोद शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’को बताया, ‘‘भद्रवाह सबसे खूबसूरत स्थलों में से एक है और बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करता है।

हालांकि, घाटी के आसपास के ऊंचे पहाड़ों में भारी बर्फबारी से सुरक्षा संबंधी गंभीर चुनौतियां पैदा होती हैं, क्योंकि पर्यटक बर्फ से ढके घास के मैदानों और दर्रों में जाने का जोखिम उठाते हैं, खासकर भद्रवाह-पठानकोट राजमार्ग और भद्रवाह-चंबा अंतरराज्यीय सड़क के किनारे।’’

इसे भी पढ़ें: Makar Sankranti पर सूर्य का गोचर, इन 5 Zodiac Signs को मिलेगी Good News, पैसों की होगी बारिश

उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई बर्फबारी और बेहद खराब मौसम की स्थिति के बावजूद सुरक्षा बल पर्यटकों के लिए उच्च ऊंचाई वाले पर्यटन स्थलों में सुरक्षा कवच प्रदान कर रहे हैं ताकि वे पूरी तरह से सुरक्षित महसूस कर सकें। शर्मा ने बताया कि पर्यटक चौबीसों घंटे की सुरक्षा व्यवस्था और स्थानीय विक्रेताओं द्वारा प्रदान किए गए आतिथ्य सत्कार की भी सराहना कर रहे हैं। महाराष्ट्र से आए पर्यटक विशाल शर्मा ने कहा, ‘‘यहां आने से पहले हमें सुरक्षा को लेकर थोड़ी आशंका थी, लेकिन गुलदांडा पहुंचने और चत्तरगल्ला दर्रे का भ्रमण करने के बाद हमारी सारी चिंताएं दूर हो गईं।

बर्फ से ढके इन दर्रों पर पुलिस की मौजूदगी शानदार है, जिससे हमें भरपूर आनंद लेने का मौका मिला। स्थानीय लोगों के गर्मजोशी भरे आतिथ्य सत्कार ने हमारी यात्रा को वास्तव में यादगार बना दिया है, और हम निश्चित रूप से भद्रवाह दोबारा आना चाहेंगे।’’ गुलदांडा के विक्रेता संघ के अध्यक्ष यासिर वानी के अनुसार, पहली बर्फबारी के बाद पिछले 15 दिनों में 19000 से अधिक पर्यटक इस स्थान पर आ चुके हैं। इस बीच, भाद्रवाह के निवासियों और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े हितधारकों ने केंद्र सरकार द्वारा मथोला गांव से विशाल कैलाश कुंड ग्लेशियर की तलहटी में स्थित 12,500 फीट ऊंचे सियोज धार तक रोप वे बनाने की घोषित योजना का स्वागत किया है।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मथोला से सियोज धार तक रोपवे पर अद्यतन जसनकारी। संबंधित अधिकारियों के साथ दिन-प्रतिदिन के जानकारी के बाद, राष्ट्रीय राजमार्ग लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) ने डीपीआर के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं और जनवरी के अंत तक निविदा जारी किए जाने की संभावना है, ताकि अगले चार महीनों में अध्ययन पूरा हो सके और उसके बाद काम का क्रियान्वयन शुरू किया जा सके।’’

भद्रवाह में 17 और 19 जनवरी को गुलदांडा और न्यू बस स्टैंड भद्रवाह में दो दिवसीय शीतकालीन उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां की जा रही हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़