कई क्रांतिकारियों के गुरु थे सावरकर, फडणवीस बोले- परिवार के बलिदान का करें सम्मान

honour-sacrifices-of-savarkars-family-says-devendra-fadnavis
[email protected] । Aug 23 2019 5:25PM

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को यह बात कही। कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने कहा कि इसने दिल्ली विश्वविद्यालय में सावरकर की प्रतिमा पर कालिख पोत दी है।

धुले। स्वतंत्रता संग्राम में वीर सावरकर के परिवार का बलिदान ‘‘अतुलनीय’’ था और उनका अवश्य सम्मान किया जाना चाहिए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को यह बात कही। कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने कहा कि इसने दिल्ली विश्वविद्यालय में सावरकर की प्रतिमा पर कालिख पोत दी है। इसके एक दिन बाद मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी की है। फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा नहीं करनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: डूसू से आवक्ष प्रतिमाएं स्थापित करने की अनुमति लेने को कहा है: एबीवीपी

उन्होंने कहा कि स्वातंत्र्यवीर सावरकर कई क्रांतिकारियों के गुरु थे। सावरकर के परिवार ने देश के लिए जो कुर्बानियां दी हैं वे अतुलनीय हैं। इसलिए मेरा मानना है कि उनका सम्मान किया जाना चाहिए। लेकिन अगर कहीं कुछ हुआ है तो कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। यह मेरा विचार है कि किसी को भी इस तरह से भड़काना या व्यवहार करना नहीं चाहिए जिससे कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़