IAS दंपत्ति की बेटी ने मुंबई में आत्महत्या कर ली, नोट में लिखा-'मेरी मौत का दोषी किसी को नहीं ठहराया जाए'

lipi rastogi
lipi rastogi - linkedin.com
रेनू तिवारी । Jun 3 2024 5:05PM

पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र कैडर के आईएएस अधिकारी की बेटी 27 वर्षीय महिला लिपि रस्तोगी ने सोमवार को दक्षिण मुंबई में एक ऊंची इमारत के अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

आईएएस दंपत्ति की बेटी ने मुंबई में आत्महत्या कर ली। लड़की ने अपने नोट में लिखा है 'किसी को दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए'। पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र कैडर के आईएएस अधिकारी की बेटी 27 वर्षीय महिला लिपि रस्तोगी ने सोमवार को दक्षिण मुंबई में एक ऊंची इमारत के अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

पीड़ित लिपि रस्तोगी ने सुबह 4 बजे राज्य सचिवालय मंत्रालय के पास सुरुचि अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली। वह लॉ की छात्रा थी और हरियाणा के सोनीपत में एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस ने बताया कि वह पढ़ाई में अपने प्रदर्शन को लेकर चिंतित थी, जिसके कारण उसे यह कदम उठाना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: Exit Polls में लोगों की नब्ज नहीं दिखती, ‘INDIA’ गठबंधन 295 सीट जीतेगा : Shashi Tharoor

लिपि को तुरंत जीटी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया, जिसमें उसने कहा कि उसकी मौत के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए। कफ परेड पुलिस स्टेशन में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें: कौन है डेविड विसे? जिन्होंने लिखी नामीबिया की जीत की दास्तान, साउथ अफ्रीका के लिए खेल चुके हैं

लिपि के पिता विकास रस्तोगी महाराष्ट्र के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में प्रधान सचिव हैं। उनकी मां राधिका रस्तोगी भी राज्य सरकार में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले, महाराष्ट्र कैडर के आईएएस अधिकारी मिलिंद और मनीषा म्हैसकर ने 2017 में अपने 18 वर्षीय बेटे को खो दिया था, जब उसने मुंबई में एक ऊंची इमारत से छलांग लगा दी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़