उप्र विधान परिषद चुनाव में एक सीट भाजपा को, एक निर्दलीय जीता

[email protected] । Feb 11 2017 2:45PM

ग्रेजुएट एमएलसी की सीट भारतीय जनता पार्टी के अरुण पाठक ने दोबारा जीत ली है जबकि टीचर एमएलसी की सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी राज बहादुर सिंह चंदेल ने जीत हासिल की है।

कानपुर। स्नातक (ग्रेजुएट) एमएलसी और शिक्षक (टीचर) एमएलसी चुनाव का परिणाम आज सुबह करीब नौ बजे आ गया जिसमें ग्रेजुएट एमएलसी की सीट भारतीय जनता पार्टी के अरुण पाठक ने दोबारा जीत ली है जबकि टीचर एमएलसी की सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी राज बहादुर सिंह चंदेल ने जीत हासिल की है। जिला चुनाव कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कानपुर उन्नाव ग्रेजुएट स्नातक एमएलसी सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण पाठक को 40 हजार 633 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी मानवेंद्र स्वरूप को 31 हजार 479 वोट मिले। इस तरह पाठक ने स्वरूप को 9154 मतों से करारी मात दी। पाठक दूसरी बार ग्रेजुएट एमएलसी का चुनाव जीते हैं।

दूसरी ओर कानपुर नगर, कानपुर देहात और उन्नाव टीचर शिक्षक एमएलसी चुनाव में राज बहादुर सिंह चंदेल ने 708 वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मराज सिंह गौर को पराजित किया। मतगणना में चंदेल को 4283 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी हेमराज सिंह को 3575 वोट मिले। ग्रेजुएट एमएलसी चुनाव में कानपुर, उन्नाव और कानपुर देहात जिले में एक लाख 34 हजार सात सौ 11 वोटर थे जबकि टीचर एमएलसी चुनाव के लिये 18 हजार 707 टीचर वोटर थे। मतगणना का काम शुक्रवार सुबह से शुरू हुआ था लेकिन आज सुबह नौ बजे पूरा हुआ। चुने गये ग्रेजुएट एमएलसी अरुण पाठक ने अपनी इस जीत को भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और विकास कार्यों की जीत बताया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़