पाकिस्तान से दूर नहीं भाग सकता भारत: चिदम्बरम

[email protected] । Feb 23 2017 10:51AM

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदम्बरम ने पाकिस्तान के साथ ‘निरंतर’ संपर्क में रहने की जरूरत पर जोर देते हुये कहा है कि भारत अपने पड़ोसी से दूर नहीं भाग सकता।

मुंबई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदम्बरम ने पाकिस्तान के साथ ‘निरंतर’ संपर्क में रहने की जरूरत पर जोर देते हुये कहा है कि भारत अपने पड़ोसी से दूर नहीं भाग सकता। चिदम्बरम ने पाकिस्तान पर नरेन्द्र मोदी सरकार की ‘ढुलमुल’ नीति की भी आलोचना की। पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री ने बुधवार शाम यहां एशिया सोसायटी के कार्यक्रम में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हमें पाकिस्तान के साथ लगातार संपर्क में रहना चाहिये। इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है। आप पाकिस्तान से दूर नहीं भाग सकते। आज हम पड़ोसी हैं, हम अगले सैंकड़ों वर्षों तक पड़ोसी रहेंगे।’’

साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान के साथ चल रहे तनावपूर्ण रिश्तों में हमें बातचीत का विषय, बातचीत का स्थान, समय और किस स्तर पर बात करेंगे, यह तय करना चाहिये।’’ उन्होंने राजग सरकार द्वारा बलूचिस्तान मुद्दे को सार्वजनिक तौर पर उठाए जाने को ‘पूरी तरह मूखर्तापूर्ण कदम’ बताया।

चिदम्बरम ने कहा कि उन्हें अफसोस है कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तब भी सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफ्सपा) को नहीं हटाया गया। उन्होंने कहा कि लोकसभा में पूर्ण बहुमत रखने वाली नरेंद्र मोदी सरकार को इसे हटाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अफ्सपा को हटाने से पूर्वोत्तर राज्यों में एक सकारात्मक संदेश जाएगा। पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री ने यहां एशिया सोसाइटी कार्यक्रम में कहा, ‘‘आप सैंकड़ों किलोमीटर सड़कें बना सकते हैं, आप पनबिजली परियोजनाएं बना सकते हैं, सभी गांवों में बिजली उपलब्ध करा सकते हैं, लेकिन कुछ भी अफ्सपा को हटाने की बराबरी नहीं कर सकता।’'

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़