India Covid-19 Cases | देश में कोरोना की रफ्तार सुस्त, मौत के आंकड़ो ने डराया, एक दिन में 871 लोगों ने गंवाई जान

Covid-19
रेनू तिवारी । Jan 29 2022 10:07AM

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,35,532 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,08,58,241 हो गई तथा 871 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,93,198 हो गई।

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,35,532 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,08,58,241 हो गई तथा 871 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,93,198 हो गई। भारत का कुल केसलोएड अब 4,08,58,241 है, जबकि सक्रिय केसलोएड 20,04,333 है। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 1,01,278 की गिरावट आई है।

इसे भी पढ़ें: वाशिंगटन में यूनियन स्टेशन के बाहर नाजियों का प्रतीक चिह्न बनाए जाने का मामला सामने आया 

अपडेट- 

  • सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्यों में केरल में 54,537 मामले हैं, इसके बाद कर्नाटक में 31,198 मामले, तमिलनाडु में 26,533 मामले, महाराष्ट्र में 24,948 मामले और आंध्र प्रदेश में 12,561 मामले हैं।
  • इन पांच राज्यों से लगभग 63.59 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं, जिनमें अकेले केरल 23.15 प्रतिशत नए मामलों के लिए जिम्मेदार है।
  • भारत की रिकवरी दर अब 93.89 प्रतिशत है।
  • पिछले 24 घंटों में कुल 3,35,939 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 3,83,60,710 हो गई है।
  • भारत ने पिछले 24 घंटों में कुल 56,72,766 खुराकें दी हैं, जिससे प्रशासित खुराकों की कुल संख्या 1,65,04,87,260 हो गई है।
  • पिछले 24 घंटों में कुल 17,59,434 नमूनों की जांच की गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़