भारत में पिछले साल की तुलना कोविड मामलों की संख्या दोगुना: स्वास्थ्य मंत्रालय

Union Health Secy Rajesh Bhushan

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव ने चेताया कि देश में सक्रिय मामलों की संख्या 21,57,000 है। यह संख्या पिछले साल के हमारे अधिकतम संख्या के दो गुणा है। रिकवरी दर 85% है । मृत्यु दर 1.17% है। पिछले साल औसत सबसे ज्यादा मामले 94,000 प्रतिदिन के पास दर्ज़ किए गए थे।

तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि भारत में वर्तमान में 21,57,000 सक्रिय मामले हैं यानी पिछले साल के अधिकतम सक्रिय कोविड मामलों की तुलना में दोगुना। उन्होंने आगे कहा कि, पिछले 24 घंटों में प्रशासित 30 लाख खुराक सहित देश में अब तक 13 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है। राजेश भूषण के मुताबिक, देश में 146 जिले ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी रेट 15% से अधिक है जो चिंता का विषय बना हुआ है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव ने चेताया कि देश में सक्रिय मामलों की संख्या 21,57,000 है। यह संख्या पिछले साल के हमारे अधिकतम संख्या के दो गुणा है। रिकवरी दर 85% है । मृत्यु दर 1.17% है। पिछले साल औसत सबसे ज्यादा मामले 94,000 प्रतिदिन के पास दर्ज़ किए गए थे। इस बार पिछले 24 घंटों में 2,95,000 मामले दर्ज़ किए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि, लगभग 87% स्वास्थ्य कर्मियों और 79% फ्रंट-लाइन कर्मचारियों को  COVID19 टीकों की पहली खुराक मिल गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़