जम्मू कश्मीर बंटवारे को गैर-कानूनी बताने पर भारत ने चीन को चेताया

india-warns-china-if-jammu-and-kashmir-partition-is-illegal
अभिनय आकाश । Oct 31 2019 6:01PM

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्से हैं जिसके बारे में किसी दूसरे देश को टिप्पणी करने से बचना चाहिए।

जम्मू कश्मीर पर चीन के बयान का भारत ने करारा जवाब दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने जम्मू -कश्मीर और लद्दाख पर चीन के बयान की निंदा करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश(यूनियन टेरिटरी) का दर्जा देना भारत का अंदरूनी मामला है। इसलिए चीन को इससे दूर रहना चाहिए। मंत्रालय की तरफ से ये भी कहा गया है कि चीन का भी जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों पर कब्ज़ा है। 1963 में पाक और चीन के बीच करार हुआ था। पीओके में सीपैक कॉरिडोर पर भी हमने पाक और चीन से ऐतराज़ जताया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्से हैं जिसके बारे में किसी दूसरे देश को टिप्पणी करने से बचना चाहिए।

गौरतलब है कि चीन ने जम्मू-कश्मीर के दो संघ शासित प्रदेशों में बंटवारे को "गैरकानूनी और निरर्थक" बताया और इस पर आपत्ति जताई थी। चीन ने कहा कि भारत की ओर से चीन के कुछ हिस्से को अपने प्रशासनिक अधिकार क्षेत्र में 'शामिल' करना बीजिंग की संप्रभुता को 'चुनौती' है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़