Indian Youth Congress ने Kanchenjunga Express दुर्घटना के मृतकों की याद में कैंडल मार्च निकाला

Kanchenjunga Express
ANI

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सोमवार को एक मालगाड़ी के सियालदह जाने वाली कंचनजंघा एक्सप्रेस से टकरा जाने से 10 लोगों की मौत हो गई और 41 अन्य घायल हो गए। मृतकों में मालगाड़ी का पायलट और यात्री ट्रेन का गार्ड भी शामिल है।

भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में कंचनजंघा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना में मारे गए यात्रियों की याद में मंगलवार को यहां कैंडल मार्च निकाला।

भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) केकार्यकर्ताओं ने मार्च में भाग लिया और दुर्घटना में मारे गए यात्रियों को श्रद्धांजलि दी। आईवाईसी के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने दावा किया कि पिछले 10 वर्षों में 1,117 रेल दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें जान-माल का भारी नुकसान हुआ।

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सोमवार को एक मालगाड़ी के सियालदह जाने वाली कंचनजंघा एक्सप्रेस से टकरा जाने से 10 लोगों की मौत हो गई और 41 अन्य घायल हो गए। मृतकों में मालगाड़ी का पायलट और यात्री ट्रेन का गार्ड भी शामिल है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़