अपात्र बीपीएल कार्ड धारक अपना कार्ड रद्द कराएं या कार्रवाई का सामना करें : भूपेंद्र सिंह रावत

Ineligible BPL card holders cancel their card or face action Rawat

सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सतर्कता समिति की बैठक के बाद रावत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अगर ऐसे अपात्र कार्डधारक अपने बीपीएल कार्ड खुद ही रद्द कराने के लिए आगे नहीं आते हैं और बाद में प्रवर्तन टीमों द्वारा उन्हें अपने कब्जे में ले लिया जाता है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

ऋषिकेश। उत्तराखंड खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को अपात्र बीपीएल कार्डधारकों से अपील की कि वे खुद अपने कार्ड रद्द करवाएं या कार्रवाई का सामना करें। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सतर्कता समिति की बैठक के बाद रावत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अगर ऐसे अपात्र कार्डधारक अपने बीपीएल कार्ड खुद ही रद्द कराने के लिए आगे नहीं आते हैं और बाद में प्रवर्तन टीमों द्वारा उन्हें अपने कब्जे में ले लिया जाता है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया की सीमा पार कर उत्तर कोरिया में घुसा अज्ञात व्यक्ति, सीसीटीवी फुटैज आई सामने

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और अधिक पारदर्शी बनाने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि आयोग असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए तैयार किए जा रहे ई-श्रमिक कार्ड धारकों को नए राशन कार्ड जारी करने पर विचार करेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़