आंतरिक सुरक्षा मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता : अमित शाह

internal-security-is-top-priority-of-modi-government-amit-shah
[email protected] । Oct 31 2019 4:05PM

उन्होंने कहा, ‘‘आतंरिक सुरक्षा मोदी सरकार की प्राथमिकता सूची में शीर्ष पर है। सीमाओं पर सुरक्षा में सुधार और नकली नोट पर नकेल कसने के लिये हमने कई कार्य शुरू किये हैं।’’

नयी दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि आंतरिक सुरक्षा मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इसे सुनिश्चित करने के लिये सीमाओं पर निगरानी में सुधार और नकली नोट के खिलाफ मुहिम समेत कई कदम उठाये गये हैं। दिल्ली पुलिस मुख्यालय के नये भवन का उद्घाटन करते हुए शाह ने पुलिस की छवि में बदलाव लाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर और देश के दूसरे राज्यों में कोई फर्क नहीं रहा, घाटी में आज से सब कुछ बदल गया

उन्होंने कहा, ‘‘आतंरिक सुरक्षा मोदी सरकार की प्राथमिकता सूची में शीर्ष पर है। सीमाओं पर सुरक्षा में सुधार और नकली नोट पर नकेल कसने के लिये हमने कई कार्य शुरू किये हैं।’’ शाह ने 2001 के संसद हमले में अपना जीवन कुर्बान करने वाले दिल्ली पुलिस के कर्मियों और बाटला हाउस मुठभेड़ में शहीद हुए इंस्पेक्टर एम सी शर्मा को श्रद्धांजलि दी।

इसे भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 और 35ए भारत में आतंकवाद का रास्ता थे : शाह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़