इकबाल मिर्ची पीएमएलए मामला: बढ़ सकती है शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की मुश्किलें, ED ने किया तलब

iqbal-mirchi-pmla-case-shilpa-shetty-and-raj-kundra-may-face-problems-ed-summoned
[email protected] । Oct 29 2019 8:46AM

कुंद्रा ने इससे पहले इन कारोबारी सौदों में किसी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया था। मिर्ची को नशीले पदार्थों की तस्करी और वसूली अपराधों में वैश्विक आतंकवादी दाऊद इब्राहिम का दाहिना हाथ माना जाता था।

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय ने गैंगस्टर इकबाल मिर्ची एवं अन्य के खिलाफ धनशोधन जांच के संबंध में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के कारोबारी पति राज कुंद्रा को तलब किया है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि कुंद्रा से मामले के जांच अधिकारी के समक्ष चार नवंबर को यहां पेश होने को कहा गया है और उनका बयान पेशी के वक्त ही दर्ज किए जाने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: प्रफुल्ल पटेल ने गैंगस्टर इकबाल मिर्ची के साथ जमीन सौदे को बताया अटकलबाजी

एक अधिकारी ने बताया कि कार्यवाही धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत की जा रही है। केंद्रीय जांच एजेंसी मामले के संबंध में रंजीत बिंद्रा और कंपनी बैस्टियन हॉस्पिटैलिटी के साथ कुंद्रा के कथित सौदे की जांच कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों के बीच हुए कुछ कारोबारी सौदे में विस्तार से सूचना प्राप्त करने की जरूरत है और इसलिए उन्हें तलब किया गया है। बिंद्रा को प्रवर्तन निदेशालय ने कुछ समय पहले गिरफ्तार किया था।

इसे भी पढ़ें: धनशोधन मामला: बढ़ सकती है प्रफुल्ल पटेल की मुश्किलें, इकबाल मिर्ची की महिला सहयोगी गिरफ्तार

कुंद्रा ने इससे पहले इन कारोबारी सौदों में किसी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया था। मिर्ची को नशीले पदार्थों की तस्करी और वसूली अपराधों में वैश्विक आतंकवादी दाऊद इब्राहिम का दाहिना हाथ माना जाता था। 2013 में लंदन में उसकी मौत हो गई थी। ईडी ने मुंबई में महंगी रियल एस्टेट संपत्तियों की खरीद-बिक्री में कथित अवैध सौदों में धनशोधन की जांच के लिए मिर्ची, उसके परिवार और अन्य के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़