राजनीतिक फायदे के लिए भारत विरोधी ताकतें हुई एक्टिव, बैजयंत पांडा बोले- अतीक अहमद मर्डर के नैरेटिव को बदलने की हो रही कोशिश

अतीक और उसका परिवार हत्या, जबरन वसूली, जमीन हड़पने और कई अन्य मामलों में शामिल था। उन्हें हमारे द्वारा क्लीन चिट नहीं दी जानी चाहिए। इसके लिए न्यायिक प्रक्रिया है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा ने राजनीतिक लाभ के लिए गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद की हत्या के नैरेटिव को बदलने की कोशिश करने वालों से भारत के लोगों को सावधान रहने की नसीहत दी है। पांडा के अनुसार कुछ लोग हैं जो अतीक को सिर्फ इसलिए क्लीन चिट देने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि पुलिस हिरासत में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि वे भूल रहे हैं कि अतीक उत्तर प्रदेश का सबसे खूंखार गैंगस्टर था और उसके खिलाफ 100 से ज्यादा आपराधिक मामले लंबित थे। पांडा ने कहा कि हमें उन लोगों से सावधान रहना चाहिए जो अब भी उन्हें क्लीन चिट देने की कोशिश कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Atique को जिंदा करेगा पाकिस्तान, गैंगस्टर की हत्या पर बीबीसी, रॉयटर्स और विदेशी मीडिया ने चलाया ये विशेष अभियान
अतीक और उसका परिवार हत्या, जबरन वसूली, जमीन हड़पने और कई अन्य मामलों में शामिल था। उन्हें हमारे द्वारा क्लीन चिट नहीं दी जानी चाहिए। इसके लिए न्यायिक प्रक्रिया है। हमें याद रखना चाहिए कि यूपी सरकार राज्य से 'माफिया राज' को उखाड़ने के लिए कड़े कदम उठा रही है। पांडा ने कहा कि भारत का वैश्विक मीडिया कवरेज मोटे तौर पर नकारात्मक है, बमुश्किल इस बात को स्वीकार किया जाता है कि यहां कुछ अच्छा हो रहा है। उनमें से कुछ की चीन, पाकिस्तान और तुर्की जैसे देशों से उनकी भू-राजनीतिक मजबूरियों को उनके रवैये के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। लेकिन पश्चिमी, उदारवादी मंचों से इसी तरह के कवरेज की बारीकी से जांच होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Noorjahan: आटे के लिए आपस में ही लड़ रहे इंसान, बेजुबानों को भूखा मार रहा पाकिस्तान
पांडा ने आगे कहा कि कुछ भारत विरोधी ताकतें हैं, जो राजनीतिक लाभ के लिए अतीक की हत्या के बाद से कहानी को बदलने की कोशिश कर रही हैं। वे सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए हैं और अतीक को पूर्व सांसद बता रहे हैं। हालांकि उन्हें सांसद कहना गलत नहीं है, लेकिन राजनेता होने से पहले अतीक एक गैंगस्टर था और वह मरते दम तक ऐसा ही रहा। बता दें कि पाकिस्तानी मीडिया और बीबीसी व रॉयटर्स जैसी पश्चिमी मीडिया की तरफ से माफिया डॉन अतीक अहमद को पूर्व सांसद और लॉ मेकर जैसी संज्ञा दी जा रही है।
अन्य न्यूज़












