उभरती दुनिया में हठी रुख, गठबंधन बीते दिनों की बात: जयशंकर

Jayashankar says Stubborn attitude, alliance of the past

विदेश सचिव एस जयशंकर ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में लचीलापन की हिमायत करते हुए कहा कि उभरती दुनिया में हठी स्थिति और गठजोड़ों का कोई स्थान नहीं है।

नयी दिल्ली। विदेश सचिव एस जयशंकर ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में लचीलापन की हिमायत करते हुए कहा कि उभरती दुनिया में हठी स्थिति और गठजोड़ों का कोई स्थान नहीं है। जयशंकर ने कहा कि इस बात को स्वीकार करना बहुत महत्वपूर्ण है कि विश्व ‘बड़े बदलाव’ के दौर से गुजर रहा है, जहां पूर्व में हमारी धारणाओं को निर्देशित करने वाले विचार ‘अब मान्य नहीं’ है।उन्होंने कहा कि अब अंतरराष्ट्रीय राजनीति में चतुर और अधिक खुले विचारों वाले पहल की जरूरत है, जहां तय बिंदु बहुत कम और लचीले संयोजन अधिक हैं।

जयशंकर ने कहा, ‘‘अब हठी स्थिति और गठजोड़ों का दौर नहीं हैं और हम भी काफी मजबूती से उभर रहे हैं। द्विपक्ष और बहुपक्ष के बीच विभाजन को बहुलतावाद की जरूरतों के मुताबिक आवश्यक रूप से समायोजित किया जाना चाहिये।’’ विदेश सचिव ‘एम्बैसडर्स क्लब’ की शुरूआत के मौके पर वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये संबोधित कर रहे थे।यह क्लब पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की पहल है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़