जेठमलानी ने मुलायम को कहा बेवकूफ, अखिलेश का समर्थन किया

[email protected] । Feb 17 2017 5:28PM

जेठमलानी ने कहा, ‘‘मेरा मत है कि अखिलेश मुख्यमंत्री पद के लिये सबसे बेहतर उम्मीदवार हैं। उनके पिता मुलायम सिंह यादव के बेवकूफी भरे कामों का असर पहले ही समाप्त हो चुका है।’’

भोपाल। मशहूर वकील और राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी ने अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद का सबसे बेहतर उम्मीदवार बताते हुए आज यहां दावा किया कि विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल कर अखिलेश फिर से सरकार बनायेंगे। उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनावों के परिणामों के संबंध में पूछे गये सवाल पर जेठमलानी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा मत है कि अखिलेश मुख्यमंत्री पद के लिये सबसे बेहतर उम्मीदवार हैं। मैंने उनके समर्थन में काम किया है और अंत तक करता रहूंगा। उनके पिता मुलायम सिंह यादव के बेवकूफी भरे कामों का असर पहले ही समाप्त हो चुका है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा विश्वास है कि भारत की जनता समझदार है और वह बदमाशों को वापस सत्ता में नहीं आने देगी। मेरी इच्छा है कि अखिलेश सफल हों क्योंकि वह बेदाग हैं। मैं देश की जनता के लिये प्रार्थना करता हूं।’’

बिहार से राज्यसभा सांसद जेठमलानी ने दावा किया, ‘‘उत्तर प्रदेश की पराजय (जाहिर तौर पर भाजपा को लगने वाले झटके का जिक्र करते हुए) से यह निर्णायक भविष्यवाणी की जा सकती है कि वर्ष 2019 में क्या होने वाला है।’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तूफानी चुनावी दौरों पर स्पष्टवादी जेठमलानी ने कहा, ‘‘यह बेकार हैं और इससे कुछ होने वाला नहीं है।’’

पंजाब चुनाव के परिणामों के संबंध में देश के मशहूर वकील ने कहा कि आम आदमी पार्टी की वहां चुनाव जीतने के उम्मीद हैं। चुनाव के प्रारंभ में आप के लिये रास्ता मुश्किल दिख रहा था लेकिन आप के चुनाव जीतने की उम्मीद है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़