Jharkhand: कोयला खदान हमले के मामले में एनआईए ने छापेमारी की

NIA
ANI

बयान के मुताबिक, विभिन्न संदिग्धों के रांची और हजारीबाग जिलों के अलग-अलग परिसारों पर बुधवार को छापेमारी के दौरान डिजिटल उपकरण, एक फॉर्च्यूनर वाहन और कुछ दस्तावेज भी जब्त किये गये।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने जबरन वसूली और एक कोयला खदान पर हमले से जुड़े एक मामले की जांच के तहत झारखंड में तीन जगहों पर व्यापक छापेमारी की। एक आधिकारिक बयान में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गयी।

बयान के मुताबिक, विभिन्न संदिग्धों के रांची और हजारीबाग जिलों के अलग-अलग परिसारों पर बुधवार को छापेमारी के दौरान डिजिटल उपकरण, एक फॉर्च्यूनर वाहन और कुछ दस्तावेज भी जब्त किये गये।

एनआईए ने बयान में बताया कि यह परिसर झारखंड में कुख्यात अमन साहू गिरोह से जुड़े लोगों से संबंधित हैं। जांच एजेंसी ने इससे पहले झारखंड के लातेहार जिले में तेतरियाखंड कोयला खदान पर सुजीत सिन्हा, अमन साहू और अन्य गिरोहों के सदस्यों द्वारा किए गए हमले से जुड़े मामले में 24 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था। एजेंसी ने बताया कि इन गिरोहों ने पैसे ऐंठने और सरकारी काम में बाधा डालने के लिए आपराधिक साजिश के तहत दिसंबर 2020 में यह हमला किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़