जेएनयू स्कूल के गेट शाम छह बजे तक हो जाएंगे बंद, आइसा ने आवाजाही का अधिकार सीमित करने का लगाया आरोप

jnu-school-gates-will-be-closed-by-six-o-clock-in-the-evening-aisa-accused-of-limiting-the-right-of-movement
[email protected] । Oct 23 2019 10:40AM

आइसा ने दावा किया कि जेएनयू प्रशासन ने मंगलवार सुबह स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज (एसआईएस) के छात्रों को नोटिस भेजकर गेट बंद होने के समय के बारे में जानकारी दी।

नयी दिल्ली। वाम दलों से संबद्ध अखिल भारतीय छात्र संगठन(आइसा) ने मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन पर स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज का गेट शाम छह बजे तक बंद करने का फैसला लेकर छात्रों की “आवाजाही की स्वतंत्रता” को सीमित करने का आरोप लगाया। हालांकि, प्रशासन ने कहा कि यह कदम छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और बाहरी लोगों के इमारत में प्रवेश को रोकने के उद्देश्य से लिया गया है।

इसे भी पढ़ें: JNU के तीसरे दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति नायडू होंगे मुख्य अतिथि

आइसा ने दावा किया कि जेएनयू प्रशासन ने मंगलवार सुबह स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज (एसआईएस) के छात्रों को नोटिस भेजकर गेट बंद होने के समय के बारे में जानकारी दी। नोटिस के अनुसार, एसआईएस-1 का मुख्य द्वार शाम छह बजे बंद कर दिया जाएगा। छात्र संगठन ने कहा कि एसआईएस-1 और एसआईएस-2 की इमारतों को जोड़ने वाला गेट केवल शाम छह बजे से रात नौ बजे तक खोला जाएगा, ताकि छात्र पहचान पत्रों की जांच के बाद अध्ययन कक्ष में प्रवेश ले सकें। इसी तरह कई छात्रों द्वारा पढ़ने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कॉमन रुम को शाम 5:30 बजे बंद कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: जरा जान लीजिए कौन हैं अभिजीत बनर्जी, भारत के साथ कितना है उनका जुड़ाव ?

आइसा ने कुलपति पर आरोप लगाया, “वह हमें पढ़ने के लिए उचित ढांचा उपलब्ध कराने में असफल रहे हैं। और छात्र समुदाय पढ़ाई के लिए अब भी जिन स्थानों का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन तक भी पहुंच को अब मुश्किल बनाया जा रहा है। एसआईएस के डीन, प्रोफेसर अश्विनी कुमार महापात्रा ने कहा कि इमारत में चार प्रवेश द्वार होने से सभी छात्रों के प्रवेश पर निगरानी रखना मुश्किल है।  उन्होंने बताया, “पिछले रविवार को एक बाहरी आदमी और एक महिला इमारत में दाखिल हो गये थे।” उन्होंने कहा, “अगर छात्र आकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो उनके पहचान पत्र की जांच की जाएगी। यह कदम छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने तथा बाहरी लोगों के प्रवेश को रोकने के उद्देश्य से लिया गया है।” 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़