कृषि विभाग में 400 पदों पर भर्ती जल्द : कृषि मंत्री

Agriculture Sector
प्रतिरूप फोटो
मुरारी ने एक सवाल के जवाब में सदन को आश्वस्त किया कि विभाग में जल्द ही 400 पदों पर भर्ती की जाएगी और इसकी अभ्यर्थना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को विभाग की ओर से भेज दी गई है।

जयपुर|  राजस्थान कृषि विभाग में 400 पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी। कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा ने शुक्रवार को विधानसभा में यह जानकारी दी।

मुरारी ने एक सवाल के जवाब में सदन को आश्वस्त किया कि विभाग में जल्द ही 400 पदों पर भर्ती की जाएगी और इसकी अभ्यर्थना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को विभाग की ओर से भेज दी गई है।

मीणा ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए बताया कि एजेंसियों द्वारा लगाए गए कर्मचारियों का भविष्य निधि (पीएफ) काटा जाता है और इन कर्मचारियों की समय- समय पर निगरानी भी की जाती है।

उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने पर मण्डियों में रिक्त पदों को भर दिया जाएगा।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़