ज्योतिर्मठ के नाम से जाना जाएगा जोशीमठ, कैंचीधाम भी बना तहसील, धामी सरकार के प्रस्तावों को केंद्र की मंजूरी

Dhami
ANI
अंकित सिंह । Jun 12 2024 6:40PM

भारत सरकार ने नैनीताल जिले की तहसील कोश्याकुटोली का नाम बदलकर परगना श्री कैंची धाम करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। क्षेत्रीय जनता और बाबा नीब करोरी महाराज के भक्तों ने सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है।

जिले की जोशीमठ तहसील अब आधिकारिक तौर पर अपने प्राचीन नाम ज्योतिर्मठ से जानी जाएगी। नाम परिवर्तन की इस घोषणा की घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले साल चमोली जिले के एक शहर घाट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की थी। जोशीमठ का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ करना एक ऐसा कदम है जिसका उद्देश्य क्षेत्र की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत का सम्मान करना है, जो इसकी प्राचीन जड़ों को दर्शाती है।

इसे भी पढ़ें: एक बार इस हिल स्टेशन पर आने के बाद सबकुछ भूल जाओंगे, ट्रैकिंग-कैंपिंग के लिए यह जगह जन्नत है

भारत सरकार ने नैनीताल जिले की तहसील कोश्याकुटोली का नाम बदलकर परगना श्री कैंची धाम करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। क्षेत्रीय जनता और बाबा नीब करोरी महाराज के भक्तों ने सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले साल कैंची धाम मंदिर के स्थापना दिवस (15 जून) समारोह के अवसर पर कोश्याकुटोली तहसील का नाम बदलकर कैंची धाम करने की घोषणा की थी। उत्तराखंड सरकार द्वारा भेजे गए तहसील नाम परिवर्तन के इस प्रस्ताव को भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है।

इसे भी पढ़ें: Uttarakhand: उत्तरकाशी में बस दुर्घटना में तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत, 24 अन्य लोग घायल

मुख्यमंत्री ने कहा कि कैंची धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तराखंड सरकार यहां सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार काम कर रही है। धाम के सर्वांगीण विकास के लिए मानसखंड मंदिरमाला मिशन में कैंची धाम को भी शामिल किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़