असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के मुद्दों का हल निकालने की जरूरत: न्यायमूर्ति अहमद

Justice Ahmad says Need to solve the issues of workers in the unorganized sector

जम्मू कश्मीर के मुख्य न्यायाधीश बद्र दुर्रेज अहमद ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के मुद्दों का न्यायोचित और न्यायिक हल वाले रूख की हिमायत की। न्यायमूर्ति अहमद ने आधुनिक आर्थिक प्रणाली के इस सर्वाधिक अनिवार्य तत्व में नजरिये के स्तर पर बदलाव लाने पर भी जोर दिया।

जम्मू। जम्मू कश्मीर के मुख्य न्यायाधीश बद्र दुर्रेज अहमद ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के मुद्दों का न्यायोचित और न्यायिक हल वाले रूख की हिमायत की। न्यायमूर्ति अहमद ने आधुनिक आर्थिक प्रणाली के इस सर्वाधिक अनिवार्य तत्व में नजरिये के स्तर पर बदलाव लाने पर भी जोर दिया। उन्होंने श्रम कानूनों पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे चरण का उद्घाटन करने के बाद यह कहा।

उन्होंने किसी राष्ट्र की अर्थव्यवस्था में श्रमिकों के प्रशिक्षण को प्राथमिक कारक जबकि पूंजी और उद्यमी को द्वितीयक कारक बताया। मुख्य न्यायाधीश ने कहा, ‘‘आइए एक ऐसी पीढ़ी की ओर बढ़ें, जहां कड़ी शारीरिक मेहनत करने वाला एक व्यक्ति गणित के एक कठिन सवाल का हल करने वाले के समान ही सम्मान पाए।'

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़