ज्वालामुखी में काल भैरव अष्टमी धर्मिक श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाई गई

Kaal Bhairav ​​Ashtami

दिल्ली के शाहदरा इलाके के छोटा बाजार के हनुमान मंदिर के पुजारी मंहत निर्दोष कुमार शर्मा की ओर से भी इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिये दिन भर जलपान की वयवस्था की गई थी। जिसमें कई प्रकार की मिठाईयां भी बांटी गईं। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से हर साल यहां इसी प्रकार भंडारे का आयोजन किया जाता है।

धर्मशाला।  काल भैरव अष्टमी  शनिवार  को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी में धर्मिक श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाई गई। बड़ी तादाद में श्रद्धालु यहां बाबा भैरव के मंदिर में सुबह से ही दशनों को आने शुरू हो गये थे। जिससे महौल भक्तिमय बना हुआ है।   

 

सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी से सटी कालीधार के आंचल में स्थित हजारों साल पुराने इस मंदिर का अपना एक महत्व है। यहां आज भी भक्त भैरव को प्रसन्न करने व अपनी मन्नौती पूरी होने पर मदिरा से भैरव का अभिषेक करते हैं।  इस जंगल में आज के दिन जब लोग यहां जुटते हैं तो यहां जगल में मंगल वाली कहावत सिद्ध होती है।  घने जंगल में  भक्तों की मौजूदगी से रौनक देखते ही बनती है।

इसे भी पढ़ें: प्रभारी संजय टंडन ने 26/11 हमले के शहीदों को भावभीनि श्रद्धांजलि दी

बाबा भैरव   के दरबार में आज दिन भर उल्लास का महौल रहा। ऐसा माना जाता है कि सती के अंग विभिन्न स्थानों पर गिरे तो शक्तिपीठ बने वहीं भगवान शंकर वहां वहां भैरव रूप में अवतरित हुये। ज्वालामुखी में उन्मत्त भैरव रूप में स्थापित हैं।

 ऐसा माना जाता है कि  मार्गशीर्ष कृष्ष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को भगवान भोले नाथ भैरव रूप में प्रकट हुए थे। हजारों साल पुरानी इस प्रस्तर प्रतिमा पर श्रद्धालु नतमस्तक हो अपनी मनौतियां मांगते हैं।  यहां प्रसाद के रूप में बाकायदा मदिरा भी चढ़ाई जाती है। पहले पश्ु बलि का भी विधान था। लेकिन हिमाचल हाईकोर्ट के आदेशों के चलते इसे रोका गया है। 

इसे भी पढ़ें: संविधान दिवस डा. भीमराव अम्बेडकर के समक्ष सम्मान प्रकट करने का अवसर हैः सुरेश भारद्वाज

आयोजन समिति के सदस्य राहुल शर्मा ने बताया कि प्राचीन चली आ रही परंपरा के तहत ज्वालामुखी के लोगों की ओर से यहां  भैरव जयंती के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिये विशेष भंडारे की व्यवस्था पूरा दिन के लिये की गई ।  उन्होंने बताया कि श्रद्धालु यहां भैरव को खुश करने के लिये उनके भक्त अभिषेक कर रहे हैं।  जिससे यहां भक्तिमय महौल बना है। भैरव मंदिर के आसपास के सुनसान जंगल में भी आज अनोखा ही नजारा बना रहा। 

इसे भी पढ़ें: सौदान सिंह ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने जन संघ का निर्माण देश और समाज की सेवा के लिए खड़ा किया

 दिल्ली के शाहदरा इलाके के छोटा बाजार के हनुमान मंदिर के पुजारी मंहत निर्दोष कुमार शर्मा की ओर से भी इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिये दिन भर जलपान की वयवस्था की गई थी। जिसमें कई प्रकार की मिठाईयां भी बांटी गईं।  उन्होंने बताया कि उनकी ओर से हर साल यहां इसी प्रकार भंडारे का आयोजन किया जाता है। 

आचार्य प्रबल शास्त्री ने बताया कि इस साल भी यहां पूरा दिन श्रद्धालुओं ने अपने अराध्य देव का पूजन किया,उन्होंने कहा कि भैरव को दंडाधिपति भी कहा जाता है।  उनका वाहन कुत्ता है। उन्होंने बताया कि भगवान भैरव को खुश करने के लिये विशेषकर चमेली के तेल व खुशबुदार फूलों से अभिषेक किया जाता है।   उनकी पूजा रात्रि काल में ही होती है।  उन्होंने बताया कि भैरव अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति दिलाते हैं। शिव के इस भैरव रूप की उपासना करने वाले भक्तों के सभी प्रकार के पाप, ताप एवं कष्ट दूर हो जाते हैं. इनकी भक्ति मनोवांछित फल देने वाली कही गयी है। 

इसे भी पढ़ें: अविनाश राय खन्ना ने कहा -- भाजपा और हमारी सरकार ने हर वर्ग की चिंता की

मंदिर अधिकारी डी एन यादव ने बताया कि श्रद्धालु यहां अपनी श्रद्धाभाव के चलते यहां मदिरा चढ़ाते हैं। हालांकि यहां पहले प्शु बलि भी होती थी। लेकिन हिमाचल हाईकोर्ट के आदेशों के बाद इस पर रोक लगाई गई है। ऐसी मान्यता है कि तंत्र पूजा में भैरव को इसका भोग लगता है। उन्होंने बताया कि मंदिर प्रशासन ने यहां विशेष इंतजाम किये थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़