भाजपा के बयान पर केजरीवाल का पलटवार, कहा- इतना गाली गलौज अच्छा नहीं

Kejriwal
अंकित सिंह । Jun 11 2021 2:45PM

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कहा कि ऑक्सीजन, राशन, परीक्षा या वैक्सीन का मसला हो, सभी में केंद्र सरकार पूरी तरह विफल रही है। अरविंद केजरीवाल ने गरीब लोगों का राशन घर पहुंचाने की बात कही थी तो आज केंद्रीय मंत्री आकर गाली-गुफ्तार करने लगे।

दिल्ली में हर घर राशन योजना को लेकर राजनीति तेज हो गई है। भाजपा और आम आदमी पार्टी आमने-सामने है। आज भाजपा की ओर से केजरीवाल सरकार पर जमकर प्रहार किया गया। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी हर घर अन्न की बात कर रहे हैं। ऑक्सीजन पहुंचा नहीं सके, मोहल्ला क्लीनिक से दवा तो पहुंचा नहीं सके। हर घर अन्न भी एक जुमला है। दिल्ली सरकार राशन माफिया के नियंत्रण में है।

इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविशंकर प्रसाद के बयान पर पलटवार किया। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि आज लोग केंद्र में ऐसा नेतृत्व देखना चाहते हैं जो, पूरा दिन राज्य सरकारों को गाली देने और उनसे लड़ने की बजाय, सबको साथ लेकर चले। देश तब आगे बढ़ेगा जब 130 करोड़ लोग, सभी राज्य सरकारें और केंद्र मिलकर टीम इंडिया बनकर काम करेंगे। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कहा कि ऑक्सीजन, राशन, परीक्षा या वैक्सीन का मसला हो, सभी में केंद्र सरकार पूरी तरह विफल रही है। अरविंद केजरीवाल ने गरीब लोगों का राशन घर पहुंचाने की बात कही थी तो आज केंद्रीय मंत्री आकर गाली-गुफ्तार करने लगे। सिसोदिया ने आरोप लगाया कि केंद्र इन दिनों कुछ राज्य सरकारों को भला-बुरा कहने के अलावा कुछ नहीं कर रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़