विधवा उम्मीदवारों को पांच प्रतिशत अंक का फायदा मिलेगा: खट्टर

Khattar says Benefit of 5 per cent marks to be given to widow candidates

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने वाली विधवाओं को पांच प्रतिशत अंक का फायदा मिलेगा

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने वाली विधवाओं को पांच प्रतिशत अंक का फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह फायदा उन उम्मीदवारों को भी मिलेगा जिनकी उम्र 15 साल होने से पहले ही उनके पिता की मौत हो गयी हो। राज्य में वर्तमान में यह फायदा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों को दिया जाता है।

मुख्यमंत्री ने हरियाणा राज्य महिला आयोग में विधवाओं के लिए अलग प्रकोष्ठ बनाने और अगले साल एक जनवरी से उनकी मासिक पेंशन 1600 रूपये से बढ़ाकर 1800 रूपये करने की भी घोषणा की है। गुरूग्राम में लूंबा फाउंडेशन के 20 साल होने पर खट्टर ने कहा कि एक जनवरी 2019 से पेंशन राशि बढ़ाकर 2000 रूपये प्रति महीना कर दी जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़