भाकियू ने किसानों पर मुकदमा दर्ज करने पर योगी सरकार की आलोचना की

kisan-union-criticized-yogi-government-for-filing-case-against-farmers
[email protected] । Oct 22 2019 5:33PM

उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली का बकाया बिल न भरने पर किसानों पर मुकदमा दर्ज किया था। जिसको लेकर भारतीय किसान संघ ने योगी सरकार की आलोचना की है। भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों पर बिजली बिल न चुकाने पर मुकदमे दर्ज कर रही है लेकिन चीनी मिलों ने अभी तक किसानों का भुगतान नहीं किया है।

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान संघ ने किसानों पर मुकदमा दर्ज करने को लेकर योगी सरकार की आलोचना की है। भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों पर बिजली बिल न चुकाने पर मुकदमे दर्ज कर रही है लेकिन चीनी मिलों ने अभी तक किसानों का भुगतान नहीं किया है। 

इसे भी पढ़ें: योगी सरकार का दिवाली तोहफा, अयोध्या दीपोत्सव को 'राज्य मेले' का दिया दर्जा

भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष नरेश टिकैत ने किसानों पर मुकदमा दर्ज करने के मुद्दे पर योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अलीपुर अटेरना गांव में किसानों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनका संगठन किसानों पर किये जा रहे बिजली विभाग के अत्याचार को सहन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों पर बिजली बिल न चुकाने पर मुकदमे दर्ज कर रही है लेकिन चीनी मिलों ने अभी तक किसानों का भुगतान नहीं किया है।

इसे भी पढ़ें: 25 हजार जवानों को हटाने को लेकर प्रियंका ने साधा योगी सरकार पर निशाना

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पिछले महीने राज्य सरकार को गन्ना किसानों का बकाया भुगतान करने का निर्देश दिया था।  टिकैत ने किसानों की समस्याओं के प्रति संवेदनहीन होने पर योगी सरकार की आलोचना की। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि किसानों का भुगतान करने के कदम जल्दी उठाए जाएँ क्योंकि गन्ने की फसल का मौसम आ गया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली का बकाया बिल न भरने पर किसानों पर मुकदमा दर्ज किया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़