Loksabha Election 2024| अमेठी से बंपर बढ़त बनाने वाले किशोरी लाल शर्मा बोले, कहा- ये गांधी परिवार और जनता की जीत है

kishori lal sharma
ANI Image

उत्तर प्रदेश की एक हाई प्रोफाइस सीट इस वर्ष भी अमेठी रही है, जिस पर जो नतीजे आए हैं वो काफी चौंकाने वाले रहे है। इस सीट पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को हार का सामना करना पड़ सकता है। ये सीट स्मृत ईरानी के हाथ से पूरी तरह जाती हुई दिख रही है।

लोकसभा चुनाव के बाद देशभर में मतगणना जोरशोर से जारी है। मतगणना के बीच ही अब तक काफी रुझान सामने आए हैं, जिसके मुताबिक एनडीए सरकार बनती दिख रही है। बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की गठबंधन की सरकार सत्ता में आने के लिए तैयार है। गठबंधन को लगभग 300 सीटें मिलती दिख रही है। इस बार उत्तर प्रदेश में भी जो रुझान सामने आए हैं, वो काफी चौंकाने वाले है।

उत्तर प्रदेश की एक हाई प्रोफाइल सीट इस वर्ष भी अमेठी रही है, जिस पर जो नतीजे आए हैं वो काफी चौंकाने वाले रहे है। इस सीट पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को हार का सामना करना पड़ सकता है। ये सीट स्मृत ईरानी के हाथ से पूरी तरह जाती हुई दिख रही है। स्मृति ईराने के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी और गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा थे, जिन्होंने लोकसभा चुनाव में बंपर बढ़त बनाई है।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस सीट पर दोपहर तक किशोरी लाल ने लगभग एक लाख वोटों की बढ़त बनाई थी। किशोरी लाल मीणा को रुझानों में शानदार बढ़त मिलनी दिख रही है। इसके साथ ही जीत की उनकी राह भी पक्की होती दिख रही है।

 

अमेठी है गांधी परिवार की भूमि

इस संबंध में कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल का कहना है कि अमेठी के लोगों के साथ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के लोगों ने काफी साथ दिया है। इस जीत का श्रेय गांधी परिवार को जाता है, जो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे है। अमेठी गांधी परिवार की भूमि है, किशोरी लाल शर्मा इस भूमि पर ही काम करेंगे।

गठबंधन का हुआ कमाल

इस दौरान किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि अमेठी में जनता को विनम्रता चाहिए ना की जनता अहंकार को बर्दाश्त करेगी। एक समय था जब राजीव गांधी यहां आते थे तो वो लोगों के साथ खुद मिलकर विनम्रता से बात करते थे। असल मायनों में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन ने साथ दिया है। इस जीत का मूल कारण प्रियंका गाधी भी रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़