नेशनल कॉन्फ्रेंस से भाजपा के समर्थन वापस लेने के बाद संकट में एलएएचडीसी-कारगिल

LAHDC-Kargil

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी), कारगिल में नेशनल कॉन्फ्रेंस से अपना समर्थन वापस ले लिया। अगले साल होने वाले चुनावों से पहले अचानक हुए इस राजनीतिक घटनाक्रम ने मुख्य कार्यकारी पार्षद फिरोज अहमद खान के नेतृत्व वाली पर्वतीय परिषद को गंभीर संकट में डाल दिया है।

कारगिल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी), कारगिल में नेशनल कॉन्फ्रेंस से अपना समर्थन वापस ले लिया। अगले साल होने वाले चुनावों से पहले अचानक हुए इस राजनीतिक घटनाक्रम ने मुख्य कार्यकारी पार्षद फिरोज अहमद खान के नेतृत्व वाली पर्वतीय परिषद को गंभीर संकट में डाल दिया है।

इसे भी पढ़ें: भारत यात्रा के दौरान यूक्रेन संकट पर मुखरता से बात करेंगी ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस

भाजपा द्वारा समर्थन वापस लिए जाने की पुष्टि करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि भाजपा पार्षदों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को अपना समर्थन वापस लेने के बारे में सूचित करने वाला एक पत्र एलएएचडीसी-कारगिल उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष सुखदेव को सौंपा। अधिकारी ने कहा, हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि आगे क्या होता है। नेशनल कॉन्फ्रेंस को सत्ता में बने रहने के लिए कभी न कभी सदन में बहुमत साबित करना पड़ेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़