#LatestHindiNews देश दुनिया को प्रभावित करने वाली आज की सबसे बड़ी ख़बरें 29 Oct 2019

latest-breaking-news-in-hindi-of-29-oct-2019

आज सुबह की बड़ी ख़बरें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार देर रात सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंचे जहां वह देश के वार्षिक आर्थिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। बगदादी की मौत के दूसरे दिन अमेरिका ने अबू बकर अल बगदादी के संभावित उत्तराधिकारी को भी एयरस्ट्राइक में मार गिराया है।

सऊदी अरब पहुंचे PM मोदी, शाह सलमान से करेंगे द्विपक्षीय बातचीत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार देर रात सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंचे जहां वह देश के वार्षिक आर्थिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ‘फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव फोरम’ में ‘व्हाट्स नेक्स्ट फॉर इंडिया?’ पर एक अहम व्याख्यान देंगे।

बगदादी के उत्तराधिकारी का भी खात्मा, अमेरिकी सेना ने एयरस्ट्राइक में किया ढेर

अमेरिका आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के प्रमुख अबु बकर अल बगदादी के खात्मे का वीडियो जारी कर सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को व्हाइट हाउस में मीडिया से कहा, “हम इस बारे में विचार कर रहे हैं। हम वीडियो से कुछ हिस्से हटा सकते हैं और इसके बाद इसे रिलीज किया जा सकता है।” बगदादी की मौत के दूसरे दिन अमेरिका ने अबू बकर अल बगदादी के संभावित उत्तराधिकारी को भी एयरस्ट्राइक में मार गिराया है।

थोड़ी देर में श्रीनगर पहुंचेगी EU सांसदों की टीम, गवर्नर से करेगी मुलाकात

यूरोपियन यूनियन के दो दर्जन से अधिक सांसद मंगलवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के पंगु होने के बाद किसी विदेशी दल का ये पहला घाटी दौरा है। इन सांसदों ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। भारत में राजनीतिक दलों ने EU के इन सांसदों के कश्मीर दौरे का विरोध किया है और सरकार पर निशाना साधा है। मंगलवार सुबह डेलिगेशन होटल से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ, जहां से ये श्रीनगर जाएंगे।

महिलाओं को केजरीवाल सरकार का भाई दूज गिफ्ट, आज से बस में फ्री सफर

दिल्ली में महिलाओं को आज से बड़ा तोहफा मिल गया है। दिल्ली में महिलाओं ने बसों में मुफ्त में सफर शुरू कर दिया है। अरविंद केजरीवाल सरकार की फ्री राइड योजना के तहत आज यानी मंगलवार से दिल्ली की डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर रही हैं।

सरकार गठन पर सस्पेंस, संजय राउत ने भाजपा से कहा- हमें विकल्प ढूंढ़ने को विवश मत करो

शिवसेना नेता संजय राउत ने सोमवार को भाजपा से कहा कि वह उनकी पार्टी को महाराष्ट्र में अगली सरकार के गठन के लिए विकल्प ढूंढ़ने पर विवश न करे। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि राजनीति में कोई ‘‘संत’’ नहीं होता है। उल्लेखनीय है कि राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए गत 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी या गठबंधन को बहुमत नहीं मिला है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़