मेरठ में वकील की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित वकीलों और ग्रामीणों का हंगामा

lawyer-shot-dead-in-meerut-uproar-of-outraged-lawyers-and-villagers
[email protected] । Oct 19 2019 10:46AM

जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, मेडिकल थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी मुकेश शर्मा मेरठ बार एसोसिएशन के सदस्य और ब्राह्मण सभा के पदाधिकारी भी थे। शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे वह अपने घर से पैदल ही गांव में टहलने निकले थे।

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेडिकल थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को मेरठ बार संघ से जुड़े वरिष्ठ अधिवक्ता मुकेश शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। शर्मा को आनंद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  घटना के बाद मृतक के परिजनों और वकीलों के साथ ही स्थानीय लोगों ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए आनंद अस्पताल में पुलिस अधिकारियों का घेराव किया। कई घंटे तक शव का पंचनामा नहीं भरने दिया गया।

इसे भी पढ़ें: एलएलएम में प्रवेश लेगी पीड़िता, पुलिस छात्रा को दाखिले के लिए ले गई 

जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, मेडिकल थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी मुकेश शर्मा मेरठ बार एसोसिएशन के सदस्य और ब्राह्मण सभा के पदाधिकारी भी थे। शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे वह अपने घर से पैदल ही गांव में टहलने निकले थे। घर से करीब 400 मीटर की दूरी पर प्राथमिक स्कूल के पास हमलावरों ने उन्हें सिर में गोली मार दी। खून से लथपथ मुकेश शर्मा को आनंद अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़ें: झपटमारी की कई वारदातों में शामिल बदमाश को पुलिस ने दबोचा

घटना की सूचना पर डीएम अनिल ढींगरा, एसएसपी अजय साहनी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे। इस दौरान अधिवक्ताओं ने एसएसपी से कहा कि जिले में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है।  उन्होंने बताया कि शर्मा ने भूमाफियाओं की शिकायत प्रमुख सचिव, डीजीपी, डीएम और एसएसपी से की थी। उसके बाद भी मुकेश शर्मा को सुरक्षा नहीं दी गई। गांव के ही कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था। अंतिम समाचार मिलने तक घटना के संबंध में मृतक के परिजन की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई थी। एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने घटना के संबंध में इतना ही कहा कि पुलिस जांच में जुटी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़