लाइक घोटालाः आरोपी का अदालत में बनाया वीडियो, मामला दर्ज

[email protected] । Feb 14 2017 4:58PM

आठ फरवरी को अनुभव मित्तल पेशी पर आया था। इसी दौरान गुलाब चौरसिया नामक व्यक्ति ने गैर कानूनी तरीके से वीडियो बनाया तथा उसने उक्त वीडियो को यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिया।

नोएडा। सोशल ट्रेड के जरिये सात लाख लोगों से 37 अरब के घोटाले करने वाले तीन लोगों का न्यायालय परिसर में वीडियो बनाकर यू-ट्यूब पर अपलोड करने के आरोप में अदालत के मोहर्रिर कांस्टेबल परवीन ने थाना सूरजपुर में गुलाब चौरसिया नामक व्यक्ति के खिलाफ साइबर क्राइम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि आठ फरवरी को अनुभव मित्तल, श्रीधर व महेश दास अदालत में पेशी पर आये थे। इसी दौरान गुलाब चौरसिया नामक व्यक्ति ने तीनों का गैर कानूनी तरीके से वीडियो बनाया तथा उसने उक्त वीडियो को यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मालूम हो कि सेक्टर-63 में स्थित एवलेज कंपनी के मालिक अनुभव मित्तल व उसके साथियों श्रीधर व महेश दास पर सोशल ट्रेड के जरिये करीब 3700 करोड़ रूपए ठगने का आरोप हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़