दुनिया की सबसे वज़नी महिला को दी जा रही है तरल खुराक

[email protected] । Feb 14 2017 11:33AM

दुनिया की सबसे वजनी महिला इमान अहमद शनिवार को जबसे मुंबई पहुंची है तबसे सैफी अस्पताल में उन्हें निगरानी में रखा गया है और उच्च प्रोटीन की तरल खुराक दी जा रही है।

मुंबई। दुनिया की सबसे वजनी महिला इमान अहमद शनिवार को जबसे यहां पहुंची है तबसे सैफी अस्पताल में उन्हें निगरानी में रखा गया है और उच्च प्रोटीन की तरल खुराक दी जा रही है। उनका वज़न तकरीबन 500 किलोग्राम है। डॉक्टरों के दल की अगुवाई करने वाले जाने माने बेरिएट्रिक सर्जन मुफाजल लकडावाला ने यहां संवाददाताओं को बताया कि इमान को उच्च प्रोटीन वाली तरल खुराक की जा रही है। वह पिछले 48 घंटों से डॉक्टरों के दल की निगरानी में है।

उन्होंने कहा कि डॉक्टर उनके व्यापक परीक्षण कर रहे हैं जो इमान के इलाज की प्रक्रिया का पहला कदम है। उन्होंने कहा, ''अस्पताल ने इमान के लिए खासतौर पर एक कमरा तैयार किया है।’’ उन्होंने कहा कि इमान की समस्या सिर्फ वजन है। वह पिछले दो दशक से ज्यादा वक्त से वजन के कारण बिस्तर पर हैं और कहीं आने-जाने में असमर्थ हैं। वह अपने वजन की वजह से कई चिकित्सीय जटिलताओं से भी जूझ रही हैं जो सालों से बरकरार हैं। यह उनके मामले को बहुत जटिल और उच्च जोखिम वाला बनाता है।

डॉक्टर लकडावाला ने कहा कि इमान की जिंदगी में सामान्य स्थिति आने में कुछ साल लग सकते हैं। उनका इलाज कर रहे डॉक्टर उन्हें उनके पैरों पर खड़ा कराने और मौजूदा बीमारियों को ठीक करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़