MCD चुनाव के लिए आप के 109 उम्मीदवारों की सूची घोषित

[email protected] । Feb 25 2017 11:07AM

आम आदमी पार्टी ने आगामी दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए आज 49 महिलाओं समेत 109 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।

आम आदमी पार्टी ने आगामी दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए आज 49 महिलाओं समेत 109 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की अगुवाई में आयोजित पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक के बाद सूची को अंतिम रूप दिया गया। पार्टी ने दावा किया है कि उसने 64 युवाओं को टिकट दिया है। पार्टी ने जिन 49 सीटों के लिए महिला उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमें तीन अनारक्षित वर्ग की सीटें हैं जबकि शेष सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए आप ने जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया है, उनमें पार्टी की दिल्ली युवा इकाई के अध्यक्ष अंकुश नारंग का नाम शामिल है। वह पश्चिम पटेल नगर सीट से चुनाव लड़ेंगे। दिल्ली के तीन नगर निगमों के 272 वार्ड के लिए अप्रैल में चुनाव होने की संभावना है। आप दिल्ली इकाई के संयोजक दिलीप पांडेय ने कहा कि बाकी सीटों के लिए उम्मीदवारों के चयन का कार्य जारी है। योगेंद्र यादव की अगुवाई वाले राजनीतिक दल स्वराज इंडिया ने भी शुक्रवार को 30 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इस सप्ताह में पहले पार्टी ने 25 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़