स्वतंत्रता दिवस के बाद उत्तर प्रदेश का तूफानी दौरा करेंगे लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान

Chirag Paswan

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए संगठन को मजबूती प्रदान करने के मकसद से 15 अगस्त के बाद राज्य का तूफानी दौरा करेंगे।

लखनऊ। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए संगठन को मजबूती प्रदान करने के मकसद से 15 अगस्त के बाद राज्य का तूफानी दौरा करेंगे। लोजपा के एक शीर्ष नेता ने इसकी जानकारी दी। लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष मणि शंकर पांडे ने बताया कि चिराग आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 15 अगस्त के बाद राज्य के विभिन्न जिलों में पार्टी संगठन को मजबूती देने के मकसद से आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे।

इसे भी पढ़ें: इमरान खान ने अब्दुल कयूम नियाजी को पीओके का नया प्रधानमंत्री मनोनीत किया

उन्होंने बताया कि इसके जरिए वह राज्य में लोजपा के चुनावी अभियान की शुरुआत भी करेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी इस आशीर्वाद यात्रा के बलिया, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, आजमगढ़, भदोही और मिर्जापुर जिलों से गुजरने की संभावना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़