Madhya Pradesh Govt ‘वीवीआईपी’ के लिए नया विमान खरीदेगी

new aircraft
प्रतिरूप फोटो
creative common

डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत 23.87 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से राज्य विधानसभा को कागज रहित (पेपरलेस) बनाने के लिए राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) को लागू करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।

मध्य प्रदेश कैबिनेट ने अति विशिष्ट व्यक्तियों (वीवीआईपी) को लाने-ले जाने के लिए एक नया विमान खरीदने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की हुई बैठक में चैलेंजर 3500 जेट विमान खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इससे पहले राज्य के पास बी-200जीटी वीटी एमपीक्यू विमान था लेकिन मई 2021 में ग्वालियर हवाई अड्डे पर वह क्षतिग्रस्त हो गया था।

अधिकारी ने बताया कि मंत्रिमंडल ने केंद्र के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत 23.87 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से राज्य विधानसभा को कागज रहित (पेपरलेस) बनाने के लिए राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) को लागू करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़