Vande Bharat Accident: बिहार में बड़ा रेल हादसा, पूर्णिया में वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत, कई घायल

Vande Bharat
ANI
अभिनय आकाश । Oct 3 2025 11:23AM

रेलवे पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है।दुर्घटना का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

बिहार के पूर्णिया में शुक्रवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, घायलों को इलाज के लिए जीएमसी भेज दिया गया है। रेलवे पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है।दुर्घटना का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

इसे भी पढ़ें: बिहार के सभी 38 जिलों में अब होंगे केंद्रीय विद्यालय, केंद्र ने 19 नए स्कूलों को दी मंजूरी

जोगबनी से पाटलिपुत्र जाने वाली वंदे भारत ट्रेन सुबह लगभग 5:00 बजे कस्बे के पास से गुज़र रही थी, जब यह दुर्घटना हुई। दुर्घटना के कारणों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है क्या यह रेलवे क्रॉसिंग कर्मचारी की लापरवाही थी या लोगों ने तेज़ गति वाली ट्रेन को अनदेखा करके क्रॉसिंग पार करने की कोशिश की।

All the updates here:

अन्य न्यूज़