खुद को अमित शाह का निजी सचिव बताने वाला युवक गिरफ्तार, मंत्रियों को नौकरी के लिए करता था फोन

शिकायत में कहा गया था कि एक व्यक्ति ने किसी को नौकरी दिलाने के लिए खुद को शाह का निजी सचिव बताकर हरियाणा एवं राजस्थान के श्रम मंत्रियों को कॉल किया था।
नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कथित तौर पर निजी सचिव बनकर हरियाणा एवं राजस्थान के श्रम मंत्रियों को फोन करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार राजस्थान के अलवर जिले के तेह मुंडावर निवासी संदीप चौधरी (25) नौकरी दिलाने के लिए फोन करता था।
इसे भी पढ़ें: मणिपुर जल आपूर्ति परियोजना पर बोले शाह, पूर्वोत्तर का विकास और समृद्धि हमेशा सरकार की रही प्राथमिकता
पुलिस के मुताबिक उसे गृह मंत्रालय की शिकायत के आधार पर अपराध शाखा द्वारा मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया गया। शिकायत में कहा गया था कि एक व्यक्ति ने किसी को नौकरी दिलाने के लिए खुद को शाह का निजी सचिव बताकर हरियाणा एवं राजस्थान के श्रम मंत्रियों को कॉल किया था।
अन्य न्यूज़












