यूनिटेक के प्रबंध निदेशक को जेल में बैठक करने को पर्याप्त समय दिया जाए: SC

Managing director of unitech should be given enough time to meet in jail

उच्चतम न्यायालय ने यहां की तिहाड़ जेल के अधिकारियों से कहा कि वे अपने यहां बंद यूनिटेक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय चंद्रा को बैठक के लिए पर्याप्त सयम दें ताकि वह कंपनी की सम्पत्तियों के संभावित क्रेताओं से कोई सौदा कर सकें।

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने यहां की तिहाड़ जेल के अधिकारियों से कहा कि वे अपने यहां बंद यूनिटेक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय चंद्रा को बैठक के लिए पर्याप्त सयम दें ताकि वह कंपनी की सम्पत्तियों के संभावित क्रेताओं से कोई सौदा कर सकें। न्यायालय ने रीयल इस्टेट कंपनी यूनिटेक लिमिटेड के प्रमुख चंद्रा को हाल ही में कहा था कि वह दिसंबर आखिर तक 750 करोड़ रुपये जमा करवाएं ताकि कंपनी के ग्राहकों के हितों की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।

मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायाधीश ए एम खानविलकर व न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने वरिष्ठ वकील रंजीत कुमार के इस कथन पर विचार किया कि चंद्रा को संभावित क्रेताओं से मिलने के लिए बैठक हेतु केवल 30 मिनट का समय मिलता है। शीर्ष अदालत ने 30 अक्तूबर को कहा था कि जेल में बंद चंद्रा को जमानत तभी मिलेगी जबकि कंपनी दिसंबर के आखिर तक उसकी रजिस्ट्री के पास धन जमा करवा देगी।

चंद्रा के वकील के एक आग्रह पर न्यायालय ने स्पष्ट किया कि उसने चंद्रा के खिलाफ कोई कोई कार्रवाई फौरी तैर पर नहीं करने का जो निर्देश उसने सभी अदालतों को दिया था वह राज्य व राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोगों सहित ऐसे अन्य मंचों पर भी लागू होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़