मंडाविया ने फार्मा उद्योग से भारत को विनिर्माण केंद्र बनाने का आह्वान किया

Mandaviya

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया ने फार्मा और मेडिकल उपकरण में अवसर और भागीदारी पर बुधवार को आयोजित निवेशक शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा फार्मा उद्योग के लिए किए जा रहे सुधारों और देश को दुनिया में सबसे अच्छा निवेश गंतव्य बनाने के प्रयासों के बारे में बात की।

नयी दिल्ली। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया ने भारत को निवेश के लिए सुरक्षित स्थान बताते हुए फार्मा उद्योग से देश को एक विनिर्माण केंद्र बनाने का आह्वान किया है। मंडाविया ने फार्मा और मेडिकल उपकरण में अवसर और भागीदारी पर बुधवार को आयोजित निवेशक शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा फार्मा उद्योग के लिए किए जा रहे सुधारों और देश को दुनिया में सबसे अच्छा निवेश गंतव्य बनाने के प्रयासों के बारे में बात की। उन्होंने डिजिटल माध्यम से आयोजित सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं निवेशकों को बताना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा है। आप भारत में आएं और यहां उद्योग स्थापित करें।

इसे भी पढ़ें: भाजपा अनैतिक और अवैध तरीके इस्तेमाल करके चुनाव जीतने की हरकतों ओर उतर आई -- दीपक शर्मा

भारत एक सुरक्षित निवेश वातावरण प्रदान करता है जैसा कि आप अपने देशों में पाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि सरकार देश में निवेश बढ़ाने के लिए लगातार कदम उठा रही है और वैश्विक फार्मा उद्योग को इसका लाभ उठाना चाहिए। सरकार देश को फार्मा हब बनाने पर विचार कर रही है और इसी कड़ी में वह देश में तीन थोक दवा पार्क स्थापित करने की प्रक्रिया में है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़