मनीष तिवारी ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के लिए भारत रत्न की मांग की

manish-tiwari-demanded-bharat-ratna-for-bhagat-singh-sukhdev-and-rajguru
[email protected] । Oct 26 2019 10:14AM

मनीष तिवारी ने पीएम को पत्र लिखर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को भारत रत्न देने की मांग की है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को भारत रत्न देने की मांग की है। उन्होंने यह भी आग्रह किया है कि मोहाली स्थित हवाई अड्डे का नाम  शहीद-ए-आजम भगत सिंह हवाई अड्डा  किया जाए। तिवारी ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने ब्रिटिश साम्राज्यवाद के खिलाफ जो प्रतिरोध किया, उससे देशभक्तों की पूरी एक पीढ़ी प्रेरित हुई और वहीं इन सेनानियों ने 23 मार्च 1931 को सर्वोच्च बलिदान दिया।

इसे भी पढ़ें: सावरकर ने आजादी की लड़ाई में भूमिका निभाई, देश के लिए जेल गए: सिंघवी

उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया,  26 जनवरी 2020 को इन तीनों शहीदों को भारत रत्न दिया जाए। इनको आधिकारिक रूप से शहीद-ए-आजम घोषित किया जाए। चंडीगढ़ (मोहाली) स्थित हवाई अड्डे का नाम शहीद-ए-आजम भगत सिंह हवाई अड्डा किया जाए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़