मेरठ : 14 साल की बच्ची ने हिम्मत दिखा विफल किया बच्ची के अपहरण का प्रयास

थाना लिसाड़ी गेट:बच्ची ने बहादुरी दिखाते हुए बच्चे के अपहरण के प्रयास को विफल कर दिया।
राजीव शर्मा । Oct 30 2021 4:14PM

लिसाड़ी गेट की जाकिर कॉलोनी में 14 साल की बच्ची ने शुक्रवार रात बहादुरी दिखते हुए बच्चे के अपहरण के प्रयास को विफल क्र दिया। बच्ची अपहरणकर्ता से भिड़ गई और दिलेरी दिखाते हुए उसने आरोपी को दौड़ा लिया। शोर मचाते हुए अपनी गोद में आठ माह की बच्ची को बचा लिया। ऐसे में बड़ी वारदात होने से बच गई

मेरठ, लिसाड़ी गेट की जाकिर कॉलोनी में 14 साल की बच्ची ने शुक्रवार रात बहादुरी दिखाते हुए बच्ची के अपहरण के प्रयास को विफल कर दिया। बच्ची बदमाश से भिड़ गई और दिलेरी दिखाते हुए उसने बदमाश को दौड़ा लिया।  शोर मचाते हुए अपनी गोद में आठ माह की बच्ची को बचा लिया। ऐसे में बड़ी वारदात होने से बच गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन की और सीसीटीवी फुटेज से आरोपी को चिन्हित कर लिया गया। इस मामले में परिजन की ओर से तहरीर दी गई है।

दरहसल ,जाकिर कॉलोनी गली-23 निवासी कासिफ गाजियाबाद महेंद्र कंपनी में सुपरवाइजर हैं। इनकी आठ माह की बेटी हुरेरा को पड़ोसी की बेटी सादिका(14) घर के बाहर शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे गोद में लेकर खिला रही थी। इसी दौरान एक बदमाश आया और बच्ची को छीनने का प्रयास किया।  इस दौरान बहादुर सादिका आरोपी से भिड़ गई और खींचतान हो गई। सादिका ने बच्ची को नहीं छोड़ा और शोर मचा दिया। इस दौरान कुछ लोग भी आ गए। ऐसे में सादिका ने बदमाश को दौड़ा लिया। लोगों ने बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। 

सादिका ने आठ माह की हुरेरा को अपहरणकर्ता के चंगुल से बचा तो लिया, लेकिन वारदात के बाद वह खुद भी सदमे में थी। कुछ देर तक तो किशोरी ठीक से बात भी नहीं कर पाई। जिसके बाद माना जा रहा है कि बच्ची के अपहरण के इरादे से ही बदमाश ने वारदात का प्रयास किया। परिजनों के काफी देर ढंढस बंधाने के बाद वह सामान्य हो पाई। पुलिस पूछताछ में भी ठीक से जवाब नहीं दे पा रही थी। फिलहाल परिजनों द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गई है।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर  छानबीन शुरू की तो कुछ सीसीटीवी में आरोपी दिखाई दिया। फिलहाल माना जा रहा है कि आरोपी अकेला ही आया था जिसने वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जल्द मामले का खुलासा करने की बात परिजनों से कही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़