मेरठ की नामी स्पोर्ट्स कंपनी की मालकिन से हुई 16.50 करोड़ की ठगी, दर्ज कराई Fir

नामी स्पोर्ट्स कंपनी की मालकिन से हुई 16.50 करोड़ की ठगी
राजीव शर्मा । Dec 30 2021 3:37PM

मेरठ के प्रणव कोहली पर आरोप है कि प्रणव ने कंपनी से 16.65 करोड़ रुपये भुगतान कर दिया।  आरोप है कि 19 अक्तूबर को प्रणव घर पर सुसाइड नोट छोड़कर लापता हो गया।

मेरठ की नामी स्पोर्ट्स कंपनी स्टैग स्पोर्ट्स की निदेशक से 16.50 करोड़ रुपये की ठगी हो गई। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मास्क और कोरोना टेस्टिंग किट सप्लाई के नाम पर आरोपी ने कंपनी को चूना लगा दिया। आरोपी भी और कोई नहीं शिकायतकर्ता का पति है।  वहीं, अब आरोपी नुकसान होने की बात कहकर एक सुसाइड नोट छोड़कर अपने घर से फरार हो गया है। एडीजी से शिकायत के बाद मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

दरहसल,मेरठ शहर की नामी खेल कंपनी स्टैग इंटरनेशनल के मालिक राकेश कोहली के बेटे प्रणव कोहली 16.65 करोड़ की ठगी के मामले में फंस गए हैं। 

स्टैग स्पोर्ट्स की निदेशिका विनीता कोहली ने 16.50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत एडीजी राजीव सबरवाल से करते हुए कहा है की, सदर बाजार में रहने वाले उनके परिचित प्रणव कोहली ने कोरोना काल में इस्तेमाल होने वाले सामान की सप्लाई शुरू करने का प्रस्ताव दिया था। कोरोना टेस्टिंग किट, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मास्क आदि सामानों की सप्लाई के नाम पर प्रणव के साथ लेन-देन की शुरुआत हुई। विनीता के मुताबिक, शुरुआत में कारोबार ठीक चलने लगा तो उन्हें प्रणव पर विश्वास हो गया। इसके बाद प्रणव ने प्रस्ताव दिया कि जो सामान विदेश से मंगवा रहे हैं वह काफी महंगा है और कुछ स्थानीय कंपनियों से सस्ती कीमत पर सामान मिल जाएगा। इसके बाद सात कंपनियों को 16.50 करोड़ रुपये का  प्रणव कोहली ने उसने भुगतान कराया। इसके बावजूद माल नहीं मिला। छानबीन में पता चला कि सभी कंपनियां या तो फर्जी हैं या बंद हो चुकी हैं। इस बीच, 19 अक्तूबर को प्रणव एक सुसाइड नोट छोड़कर लापता हो गया। सुसाइड नोट में लिखा कि 15 करोड़ का नुकसान हो गया है,मैं सुसाइड करने जा रहा हूं। 

अब प्रणव के खिलाफ उनकी पत्नी विनीता कोहली और मां मोनिका ने ही मेडिकल थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। तहरीर के मुताबिक तलाशने पर प्रणव का पता चला। उससे पता चला कि उसके साथ सभी सात कंपनियां धोखाधड़ी में शुरू से ही शामिल थीं। मोनिका और विनीता ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार के बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। 

आपको बता दे की राकेश कोहली की पत्नी मोनिका और पुत्रवधू विनीता स्टैग स्पोर्ट्स सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक हैं। विनीता कोहली ने एडीजी जोन राजीव सभरवाल को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उनकी कंपनी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल सामग्री तैयार करती है। इनके खेल के सामान की सप्लाई विदेश में भी होती है। 

स्टैग के मालिक राकेश कोहली के परिवार का यह विवाद अब थाने में है। पुलिस को जो तहरीर दी गई है उसमें प्रणव कोहली का पता बांबे बाजार बताया गया है, जबकि मोनिका और विनीता ने अपना पता मंगल पांडे नगर बताया है। उधर विवेचक संत शरण सिंह का कहना है कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़